बॉलीवुड

अपनी मां की पेंटिंग देख भावुक हुए सोनू सूद, कहा- तेरे ही दिखाए रास्ते पे निकला हूं मां

कोरोनावायरस के संक्रमण की वजह से देशभर में जब लॉकडाउन लगा हुआ था और गरीब व बेसहारा मजदूर दो वक्त की रोटी के लिए तरस रहे थे तो उस वक्त बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद उनके लिए किसी मसीहा की तरह सामने आए थे. सोनू सूद ने न केवल प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन-पानी का इंतजाम किया था, बल्कि उन्होंने बहुत से मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने में भी मदद की थी. आज भी सोशल मीडिया पर जो लोग सोनू सूद से मदद की गुहार लगाते हैं, वे उनकी मदद जरुर करते हैं.

लॉकडाउन में सोनू सूद ने जिस तरह से काम किया है, उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में पहुंच गयी है. उन्हें लोग अब रील लाइफ हीरो नहीं, बल्कि रियल लाइफ हीरो मानने लगे हैं. ऐसे में दिल्ली के छत्तरपुर की रहने वाली एक महिला सोनू सूद के काम से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने उनकी मां की पेंटिंग बना डाली. आर्टिस्ट रीता विश्वकर्मा ने जब सोनू सूद की मां प्रो.सरोज सूद की तस्वीर कैनवास पर उतारी, तो खुद सोनू भी तस्वीर की प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए.

रीता विश्वकर्मा ने सोनू की मां की इस पेंटिंग को सोशल मीडिया पर शेयर किया और जब सोनू तक मां की यह फोटो पहुंची तो उन्होंने भी फौरन इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर दिया. सोनू को मां की पेंटिंग इतनी पसंद आई कि उन्होंने खुद रीता विश्वकर्मा से संपर्क किया और उनसे गुजारिश की कि उनकी मां की ये पेंटिंग वे उन्हें भेज दें.

पार्सल के जरिये रीता ने फौरन सोनू को उनकी मां की पेंटिंग मुंबई भेज दी. मां की पेटिंग मिलने के बाद सोनू की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और उन्होंने पेंटिंग के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की. सोनू ने मां के साथ अपनी इस फोटो को ट्विटर के अलावा फेसबुक अकाउंट पर भी शेयर किया है. फोटो शेयर करते हुए सोनू सूद ने एक बेहद ही प्यारा सा कैप्शन भी दिया है. सोनू ने लिखा है, “तेरे ही दिखाए रास्ते पे निकला हूं मां. मंज़िल दूर है लेकिन मिलेगी ज़रूर”.

इतना ही नहीं, सोनू ने रीता विश्वकर्मा को भी उनकी मां की इतनी सुंदर तस्वीर बनाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया है. बता दें, लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद ने हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाया था. लॉकडाउन में जहां सभी लोग अपने-अपने घरों में कैद थे, वहीं सोनू सूद सड़कों पर उतर लोगों की मदद कर रहे थे. हालांकि लॉकडाउन तो अब खत्म हो गया है, लेकिन सोनू सूद अभी भी सबकी मदद करने में जुटे हुए हैं.

हाल ही में सोनू सूद ‘बधाई हो’ फेम सुरेखा सीकरी की मदद के लिए आगे आये थे. दरअसल, हाल ही में सुरेखा सीकरी ब्रेन स्ट्रोक का शिकार हुई थीं, जिसके बाद उनकी हालत बहुत गंभीर बनी हुई थी. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने सोनू से गुहार लगाई कि वे उनकी मदद करें. जब सोनू तक ये बात पहुंची तब उन्होंने खुद सुरेखा सीकरी के सेक्रेटरी से बात की और पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद उनकी मदद की.

पढ़ें पाकिस्तान का ‘पीछे तो देखो’ वाला बच्चा बना सोनू सूद का फैन, Video शेयर कर दिया प्यारा संदेश

Related Articles

Back to top button