बॉलीवुड

‘कभी खुशी कभी गम’ का लड्डू अब दिखाता है एकदम स्टाइलिश, निभाया था ह्रितिक के बचपन का किरदार

‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म में कई सारे कलाकार एक साथ नजर आए थे और साल 2001 में आई ये फिल्म काफी हिट रही थी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, जया बच्चन, करीना कपूर खान और काजोल मुख्य भूमिका में थे। इनके अलावा इस फिल्म में कई चाइल्ड आर्टिस्ट्स भी थे। जो कि अपने रोल के लिए आज भी याद किए जाते हैं।

इस फिल्म में शाहरुख खान के छोटे भाई को रोल अदा करने वाले ‘लड्डू’ को भी खूब पसंद किया गया था। दरअसल इस फिल्म में रितिक रोशन के बचपन का किरदार रोहन (लड्डू) ने निभाया था। जो कि अमिताभ बच्चन और जया के बेटे व शाहरुख खान के छोटे भाई बनें थे।

 

इस फिल्म में लड्डू का किरदार निभाने वाले कलाकार का नाम कविश मजूमदार है। कविश मजूमदार 19 साल बाद काफी बदल गए हैं और इन्होंने अपना वजन भी कम कर लिया है।

कवीश मजूमदार ने बड़े होकर कई सारी फिल्मों में काम भी किया है। लेकिन लोग इन्हें पहचान नहीं पाए। इमरान खान और श्रुति हसन की फिल्म लक में सोहम शाह के साथ कविश ने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। ये फिल्म साल 2009 में आई थी। इतना ही नहीं फिल्म गोरी तेरे प्यार में भी ये थे। जो कि साल 2013 की फिल्म थी। ये साल 2014 मेैं वरुण धवन की फिल्म मैं तेरा हीरो में नजर आए थे। इसके अलावा रितेश देशमुख के साथ फिल्म बैंकचोर में भी इन्होंन काम किया था।

इतने सालों में कविश का लुक पूरी तरह से बदल चुका है और इन्होंने अपना वजन बेहद ही कम कर लिया है। लेकिन कम फिल्मों में काम करने की वजह से इन्हें लोग पहचान नहीं पाते हैं और काफी कम लोगों को ही पता है कि ये ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म के लड्डू हैं।

Related Articles

Back to top button