समाचार

आनंद महिंद्रा ने नंदी बैल के साथ दान मांगते शख्स का Video किया शेयर,लोग कर रहे PM मोदी की तारीफ

भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा को भला कौन नहीं जानता। यह अपने ऑटो बिजनेस के अलावा जबरदस्त सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं और उनकी नजरों से शायद ही कोई ऐसी पोस्ट होगी जो बच पाती हो, जिसमें किसी ने अपना हुनर दिखाया हो। अक्सर आनंद महिंद्रा अपने द्वारा शेयर की गई पोस्ट की वजह से आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं।

सोशल मीडिया पर अधिक एक्टिव रहने वाले बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा कभी फनी तो कभी देसी जुगाड़ के कमाल के वीडियो साझा करते रहते हैं। इसी बीच आनंद महिंद्रा ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई प्रधानमंत्री मोदी जी की तारीफ करने लगा है।


आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किए गए वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर सभी लोग सरप्राइस हो गए हैं। दरअसल, इस वीडियो में भारत में डिजिटल पेमेंट की बढ़ती लोकप्रियता को दिखाया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स डिजिटल तरीके से दान मांग रहा है। आनंद महिंद्रा ने इस शानदार वीडियो को 6 नवंबर को ट्वीट किया था और उन्होंने यह वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में यह लिखा था कि “क्या आपको भारत में डिजिटल भुगतान की बढ़ती रफ्तार को लेकर किसी और सबूत की आवश्यकता है।”

आप सभी लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 30 सेकंड की वीडियो क्लिप में देख सकते हैं कि एक शख्स दिख रहा है, जो दान करने के लिए नंदी बैल के माथे पर लगे UPI बारकोड को अपने स्मार्टफोन से स्कैन करता हुआ नजर आ रहा है। यह देखने के बाद सोशल मीडिया पर सभी लोग काफी आश्चर्यचकित हो रहे हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि एक समय ऐसा भी था जब लोग डिजिटल पेमेंट करने से डरते थे परंतु अब समय बहुत बदल चुका है और लोग आजकल डिजिटल भुगतान करना ज्यादा से ज्यादा पसंद कर रहे हैं। आजकल डिजिटल भुगतान करना लोगों के लिए बाएं हाथ का खेल हो चुका है।

आनंद महिंद्रा के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इस वीडियो को देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इस वीडियो को लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है और हजारों में इस वीडियो को लाइक्स भी मिल चुके हैं। डिजिटल इंडिया की यह तस्वीर देखने के बाद लोग पीएम मोदी की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं।

इस वीडियो पर एक यूजर ने यह लिखा है कि “वाह मोदी जी वाह।” वहीं एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “मोदी जी है तो मुमकिन है, सर जी।”

इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा है कि “अतुल्य भारत बढ़ता भारत नया भारत।” वहीं एक अन्य यूजर ने यह लिखा है कि “इससे और ज्यादा डिजिटलाइजेशन नहीं हो सकती।”

वहीं एक यूजर ने इस वीडियो पर यह लिखा है कि “जुगाड़ू भारतीय।” वहीं एक अन्य यूजर का ऐसा लिखना है कि “बैल डिजिटल हो गया पर डॉक्टर्स OPD में कैश ही लेंगे।” इसी प्रकार से लगातार इस वीडियो पर लोगों की तरह तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Related Articles

Back to top button