समाचार

मनचले नहीं सुधरे तो चौराहे पर लगेगी तस्वीर, योगी ने धरपकड़ के लिए किया मिशन शक्ति का आगाज

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजर्व पुलिस लाइंस में आयोजित समारोह के दौरान मिशन शक्ति का आगाज किया। इस मिशन का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत प्रदेश भर में शोहदों व मनचलों को चिह्नित कर उनकी धरपकड़ की जाएगी और सभ्य समाज के दुश्मनों की तस्वीर चौराहों पर लगाई जाएगी। आदित्यनाथ ने शनिवार को देवीपाटन मंदिर में मत्था टेकने के बाद मिशन शक्ति को शुरू किया। इस मिशन को बलरामपुर के गैसड़ी क्षेत्र में जिस छात्रा के साथ बर्बरता की गई थी, उसके सम्मान में शुरू किया गया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिटियों के दुष्कर्मियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर शीघ्र ही कठोर सजा दिलाई जाएगी। अपराधियों के खिलाफ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। सभी थानों में एक विशेष कमरे में महिला हेल्पडेस्क बनाया जाएगा और महिला अधिकारी व सिपाही की तैनाती की जाएगी। सरकार हर बेटी-हर महिला का सम्मान और सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनकी आजादी के लिए प्रतिबद्ध है। जो भी लोग नारी की गरिमा और स्वाभिमान को दुष्प्रभावित करेंगे, बेटियों पर बुरी नजर डालेंगे, उनके लिए राज्य की धरती पर कोई जगह नहीं है। ये लोग समाज के लिए कलंक हैं। ऐसे अपराधियों से अच्छे से निपटा जाएगा।

तीन चरणों में चलेगा अभियान

अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि ये तीन चरण में होगा और 180 दिनों तक चलेगा। जिसमें प्रदेश के 24 विभागों का सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान से अंतरराष्ट्रीय व स्थानीय सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाएगा। शक्ति के स्वरूप का अहसास कराने के लिए यूपी में अब 20 प्रतिशत भर्ती बेटियों की होगी। बलरामपुर के गैसड़ी क्षेत्र में हुई घटना दु:खद है। बिटिया के साथ बर्बरता की गई है। उस बेटी के सम्मान तथा अपार श्रद्धा के लिए मिशन शक्ति अभियान की शुरुआत बलरामपुर देवीधाम से की गई है।

गौरतलब है कि गैसड़ी कोतवाली क्षेत्र में 29 सितंबर को एक छात्रा हैवानियत का शिकार हुई थी। इसी छात्रा के सम्मान में मिशन शक्ति का आगाज किया गया है। इस छात्रा के परिवार वालों को सीएम ने पांच लाख रुपये का चेक दिया है। साथ में ही सीएम योगी ने छात्रा के परिवार वालों को विश्वास दिलाया है कि घटना में शामिल सभी आरोपितों की गिरफ्तारी होगी और इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी।

ये भी पढ़ें- लव जिहाद में फंसाकर सातवीं की छात्रा पर बना रहे थे धर्म परिवर्तन का दबाव, भाई- बहन हुए गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button