समाचार

मोदी की पॉलिसी से डरे पाक पीएम इमरान खान, कहा- भारत पाकिस्तान के करना चाहते है तीन टुकड़े

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को भारत से इन दिनों काफी खौफ लग रहा है और पाकिस्तान के टूट जाने का डर सता रहा है। पाकिस्तान के एक न्यूज चैनल के साथ बातचीत करते हुए इमरान खान के चेहरे पर भारत को लेकर डर दिखाई दिया। इमरान खान ने बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि हिंदुस्तान पाकिस्तान को तीन टुकड़ों में तोड़ना चाहता है। इमरान खान ने कहा कि हिंदुस्तान की तो पॉलिसी है कि पाकिस्तान के तीन टुकड़े हों।

इजरायल दे रहा है भारत का साथ

इमरान खान ने कहा कि इजरायल भी चाहता है कि पाकिस्तान अंदर से टूट जाए। उनको पाकिस्तान से डर क्यों है। ये सोचो न, क्यों इजरायल 30 साल से लगा हुआ है। क्योंकि उनको डर पाकिस्तानी फौज से है। उनको पता है कि पाकिस्तानी फौज दुनिया की ताकतवर फौज है और न्यूक्लियर आर्म्ड फौज में से एक है।

चैनल के साथ बातचीत करते हुए इमरान ने भारत और इजरायल की दोस्ती पर भी बात की। पाक के पीएम ने कहा कि नवाज़ शरीफ इंडियन और इजरायल लॉबी के साथ मिलकर साजिश कर रहा है। उनके साथ पाकिस्तान के सारे दुश्मन मिले हुए हैं। इनमें हिन्दुस्तान सबसे आगे है, इजरायल मिला हुआ है। अमेरिका में इंडिया और इजरायल की लॉबी मिलकर काम करती है। इमरान ने कहा कि वे अमेरिका के सिस्टम को अच्छी तरह जानते हैं। वहां पर लॉबी काम करती हैं। इनमें इजरायल और इंडिया की लॉबी सबसे मजबूत है। हिन्दुस्तान में ऐसी सरकार है जो कि सबसे ज्यादा एंटी मुस्लिम है।

भारत सरकार जिस तरह से घाटी से आतंकवाद को खत्म करने में लगी हुई है और जम्मू कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया गया है, उससे इमरान खान डरे हुए हैं। इमरान खान को डर है कि भारत POK पर कब्जा ना कर ले और पाकिस्तान के टुकड़े ना हो जाए। इस समय दुनिया के मजबूत देशों का साथ पूरी तरह से भारत को है।

ये भी पढ़ें- जया किशोरी ने बताया कैसे बन सकते है कथावाचक और कितनी होती है इस से आमदानी

Related Articles

Back to top button