विशेष

Video: अमेरीका की सिंगर को पसंद आई भारतीय संस्कृति, ‘ओम जय जगदीश हरे’ गाकर दी दिवाली की बधाई

आज का युवा भारतीय संस्कृति से दूर होता जा रहा है। उसे वेस्टर्न कल्चर ज्यादा पसंद आता है। जबकि वेस्टर्न कंट्री के लोग भारतीय संस्कृति में ज्यादा दिलचस्पी ले रहे हैं। अब अमेरिका की मशहूर सिंगर मैरी मिल्बेन (Mary Millben) को ही ले लीजिए। उन्होंने दिवाली के अवसर पर भारतीयों को उन्हीं के अंदाज में शुभकामनाएं दी।

दरअसल इस पॉपुलर अमेरिकी गायिका ने भारत के लोगों को दिवाली की बधाई देने के लिए अपनी खूबसूरत आवाज में ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती गाई। इतना ही नहीं उन्होंने इसका एक वीडियो भी बनाया जिसमें वे पारंपरिक भारतीय पोशाक में नजर आई।

अमेरिका सिंगर मैरी मिल्बेन की गाई यह आरती अब सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही है। उन्होंने अपना गाना रिलीज करने के पहले इसका एक मेकिंग वीडियो ट्विटर पर साझा करते हुए एक नोट लिखा जो इस प्रकार है।


‘दिवाली 2020 के लिए परफ़ॉर्म कर खुद को भाग्यशाली मां रही हूं। वे आगे कहती हैं ‘दिवाली एक ऐसा दिन है जब लोग एकत्रित होकर नई फसल, समृद्धि का आभार और दीपों की जगमगाहट के साथ अंधकार को मिटाने का जश्न मानते हैं।’

इसके साथ ही उन्होंने कहा – ‘ओम जय जगदीश हरे’ गीत को दिवाली पर पूरी दुनिया में भारतीय अपने घर गाते हैं। यह पूज और उत्सव का गीत है। इसने मुझे हमेशा प्रभावित किया है। ये भारतीय संस्कृति में मेरी दिलचस्पी बढ़ाता है।

यहां देखें पूरा वीडियो

 

View this post on Instagram

 

Honored to perform virtually for #Diwali2020! ‘Om Jai Jagdish Hare’, a beautiful Hindi hymn commonly sung during #Diwali and in Indian households worldwide, is a song of worship and celebration. This hymn continues to move me, touch my spirit, and stir my passion for Indian culture.” Diwali ? is a moment where the world gathers in celebration of new harvest, gratefulness for prosperity, and celebrating light over darkness through the beauty of lamps. A blessing to join the global celebration. Link in BIO! #diwali #diwali2020 #deepavali #deepavali2020 #india #indianculture #music #entertainment #spiritual #hymn #hindi #hindisongs Creative team: @dr._moxraj @loudmouthmuch @darylbennett @ambientskies @trentonmassey @johnschaus @tedsorensen @pirategripandelectric @bridalbydeena

A post shared by Mary Millben (@marymillben) on


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसके पहले भी 15 अगस्त 2020 को इंडिया के 74वें स्वतंत्रता दिवस पर मैरी ने राष्ट्रगान गाकर इंडिया के प्रति अपने प्रेम को जाहीर किया था।

वैसे आप लोगों को उनकी गायिका कैसी लगी हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। साथ ही वीडियो पसंद आया हो तो इसे दूसरों के साथ शेयर करना न भूले।

Related Articles

Back to top button