बॉलीवुड

डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के काम पर सोनू सूद ने फेर दिया पानी, बोले- नहीं बनूंगा विलेन

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. लॉक डाउन के दौरान से लेकर अब तक लगातार सोनू गरीब और असहाय लोगों की मदद कर रहे हैं. पर्दे पर नकारात्मक भूमिका में नज़र आने वाले सोनू सूद ने पर्दे की दुनिया के बाहर असल जिंदगी में अपनी हीरो वाली छवि बना ली है.

सोनू सूद जिस वजह से लगातार चर्चा में हैं, उनके उस काम का असर उनकी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी पर भी पड़ा है. हाल ही में इस संबंध में जानकारी सामने आई है. बीते कई महीनों से लोगों की नजरों में सोनू सूद की एक साफ़ और सकारात्मक छवि बनी हुई है और ऐसे में फैंस नहीं चाहते हैं कि सोनू अपनी किसी नई फिल्म ने विलेन के किरदार में दिखें. जबकि सोनू सूद की भी यहीं सोच है.

आपको जानकारी के लिए बता दें कि सोनू सूद की आगामी फिल्म है Alludu Adhurs. यह एक तमिल फिल्म है. संतोष श्रीनिवास के निर्देशन में फिल्म बनने जा रही है. फिल्म फ्लोर पर है और हाल ही में सोनू सूद ने इसे लेकर बात की है. मेकर्स ने सोनू सूद की हालिया इमेज के तहत फिल्म में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं.

प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सोनू के लिए फिल्म में दो गाने शामिल किए गए हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट में भी बदलाए हुए है और कई सीन्स अब नए सिरे से शूट किए जाएंगे. निर्माता और निर्देशक ने कहा है कि अभिनेता सोनू सूद की वर्तमान इमेज को ध्यान में रखना होगा, नहीं तो ऑडियन्स को फिल्म से निराशा हाथ लग सकती है.

Alludu Adhurs में सोनू सूद को लेकर हुए कई तरह के बदलाव पर अभिनेता ने भी बात की है. उन्होंने अपनी एक हालिया साक्षात्कार में कहा कि, ”पिछले एक साल में मेरी लाइफ में कई बदलाव हुए हैं. जहां तक मेरे करियर की बात है तो अब विलेन के रोल नहीं करूंगा. मैं अब पॉजिटिव रोल्स ही करूंगा. मुझे अच्छे रोल्स ऑफर हो रहे हैं. मुझे हर साल कम से कम दो फिल्में करने का समय निकालना है.’

बता दें कि सोनू इससे पहले भी हालिया फिल्मों में अपनी किरदार के बारे में कह चुके है कि, ‘मुझे जिस तरह के रोल ऑफर किए जा रहे हैं वे अलग हैं. रियल लाइफ हीरो के रोल्स हैं. मैंने अपने जीवन में जो चीजें की हैं वे उसे स्क्रिप्ट में रखने की कोशिश कर रहे हैं जो कि अलग है. अब मुझे यह सुनिश्चित करना है कि मैं उम्मीदों पर खरा उतरूं और जो भी करूं उसके साथ न्याय कर पाऊं.’

बात करते हुए अभिनेता सोनू सूद ने आगे बताया कि, ‘यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. मैं इस शहर में एक्टर बनने आया था और मैं वह कहता रहूंगा, जिसे मैं बहुत एंजॉय करता हूं. अब नए रोल्स होंगे और कुछ नई कहानियां.’

बता दें कि जिस समय देश में लॉक डाउन लगा था, उस दौरान सोनू सूद ने हजारों लोगों को बसों की मदद से उनके घरों तक सही-सलामत पहुंचाया था. साथ ही अभिनेता ने विदेश से भी कुछ लोगों को हवाई जहाज की मदद से वापस अपने देश बुलवाया था. सोनू का यह समाज सेवा का कार्य अब भी जारी है. बीते दिनों एशिया की 50 हस्तियों में उन्हें पहला स्थान मिला था. ये 50 हस्तियों की ऐसी सूची थी, जिसमें समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाली हस्तयों को शामिल किया गया था.

Related Articles

Back to top button