क्रिकेट

धोनी को लेकर शाहिद अफरीदी का बड़ा बयान, कहा धोनी की वजह से पाक जीरो था लेकिन अब भारत..

भारत और पाकिस्तान के मैच हमेशा से ही हाई वोल्टेज वाले होते है. इन दोनों देशों के बीच मैचों में हाई रोमांच देखने को मिलता है. दोनों ही देशों की टीमें मैच में पूरी जान लगा देती है. वहीं इस मैच पर दोनों देशों के क्रिकेट प्रशंसकों की निगाहें लगी रहती हैं. फैंस इस प्रतिस्पर्धा को देखने के लिए लंबे समय का इंतजार करते हैं. इस एक साल में भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हुए है.

हाल ही में दोनों टीमों के बीच एशिया कप के दौरान दो बार भिड़ंत देखने को मिली है. अब इसी साल भारत और पाकिस्तान के बीच टी-20 विश्व कप में महा-मुकाबला होने वाला है.

shahid afridi

भारत और पाकिस्तान ये दोनों ही देश ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे टी-20 विश्व कप में एक दूसरे आमने-सामने होंगे और भारत इस वर्ल्डकप में अपना पहला ही मुकाबला 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के साथ खेलेगा. इस मैच का सभी को बेसब्री से इन्तजार है. इस महा-मुकाबले से पूर्व पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ऑल-राउंडर शाहिद अफरीदी ने एक बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि, भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के दौर में भारत ने पाकिस्तान को साइड में रख दिया था, लेकिन हाल के दिनों में तस्वीर बदल चुकी है.

shahid afridi

अफरीदी के मुताबिक, ‘अगर आप भारत की क्रिकेट टीम को देखें तो पिछले कुछ अरसे में, यानी कि धोनी के दौर में देखें तो उन्होनें अपनी अप्रोच को पूरी तरह से बदल लिया था. उन्होंने जो पाकिस्तान का भारत-पाकिस्तान होता था उसे ख़त्म कर दिया था. क्योंकि भारत हमेशा जीते जा रहा था.

भारत ने अपनी सोच बदलने के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका … उस लेवल पर उनके जो टॉप बैट्समैन थे, उन्होंने उनके साथ मुकाबला करना शुरू कर दिया था. अफरीदी की माने तो भारत ने पाकिस्तान को, सॉरी टू से, साइड में रख दिया था. मगर धोनी के जाने के बाद वह चीजे फिर से वापस आ रही है और बिल्कुल बदलेगी. किसी भी खिलाड़ी का अप्रोच बहुत महत्वपूर्ण है और वो ये तय करता है कि आप अपने-आप को किस स्तर पर रखना चाहते हैं.’

shahid afridi

अफरीदी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा, ‘जब भारत पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ जीतने के लिए उतरता था. उनके मैच को “ब्लॉकबस्टर” और “हाई-ऑक्टेन” मैच के रूप में प्रदर्शित किया जाता था. पाकिस्तान पर भारत के भारी प्रभुत्व ने इसे एकतरफा प्रतिद्वंद्विता में बदल कर रख दिया था. विशेषरूप से विश्वकप के मैचों में. मगर आज सबकुछ बदल चुका है. कम से कम पिछले 12 महीनों में और मुझे लगता है कि यह सब बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान टीम के नए नज़रिये से हुआ है.’

ind vs pak

ज्ञात होकि पिछले साल अक्टुम्बर तक भारत विश्व कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान से नहीं हारा था. भारत ने वनडे विश्व कप के 7 मैचों में और टी-20 विश्व कप के 5 मैचों में पाकिस्तान को लगातार हराकर अपना अनडिफ्टिड रिकॉर्ड कायम रखा था. मगर पिछले साल 2021 टी 20 विश्व कप में, पाकिस्तान ने विश्व कप मैच में भारत को हराया. न सिर्फ भारत को हराया बल्कि अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके बाद पिछले महीने एशिया कप में अपने दो मैचों में से एक मैच में फिर से भारत को हराने में कामयाब रहा था.

Related Articles

Back to top button