बॉलीवुड

जब किशोर कुमार ने सरेआम अनुपम खेर को लगाई थी फटकार, अभिनेता से हुई थी ये गलती

हिंदी सिनेमा के चुनिंदा कलाकारों में से एक जाने-माने एक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ को लेकर चर्चा में हैं। बता दे फिल्म में अनुपम खेर के साथ मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका ठाकुर जैसे सितारे भी नजर आ रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं इसकी कमाई में भी अच्छा आंकड़ा देखने को मिल रहा है। इसी बीच हम आपको बताने जा रहे हैं अनुपम खेर के जीवन से जुड़ा एक ऐसा किस्सा जब उन्होंने सरेआम किशोर कुमार से डांट खाई थी। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

anupam kher

अनुपम खेर से हुई थी ये गलती
दरअसल, अनुपम खेर अपनी फिल्म ‘ऊंचाई’ के प्रमोशन में जोरों शोरों से जुड़े हुए हैं। इसी फिल्म के प्रमोशन के चलते वह टीवी दुनिया के पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी पहुंचे जहां पर उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए। इसी दौरान अनुपम खेर ने बताया कि कैसे किशोर कुमार ने उन्हें सरेआम डांट दिया था।

anupam kher

अनुपम खेर ने बताया कि, “मुझे ‘जिंदगी की यही रीत है’ गाना बहुत पसंद था और वो किशोर कुमार को ये गाना लाइव गाते देखने के लिए उत्सुक थे। किशोर कुमार गाने का रिहर्सल कर रहे थे और दूसरे सुर में गा रहे थे। क्योंकि उन्हें वो गाना बेहद पसंद था तो उन्होंने किशोर कुमार को टोकते हुए कह दिया,’आप गलत गा रहे हो।”

anupam kher

आगे अनुपम ने बताया कि, “उनकी गीतकारों की टीम उन्हें कुछ कहती इससे पहले किशोर कुमार ने उनसे पूछ लिया कि वो कहना क्या चाहते हैं? इसके बाद अनुपम कहते हैं कि, वो अलग गा रहे हैं। फिर किशोर कुमार ने पूछा, ”असली गाना किसने गाया? मैंने कहा आपने। फिर उन्होंने पूछा,’अब कौन गा रहा है मैंने कहा आप।’ इसके बाद किशोर कुमार का जवाब आता है- ’तो आपके बाप का क्या जाता है?’ अनुपम खेर के मुंह से इस तरह का किस्सा सुन हर कोई हंसने लगा।

anupam kher

जब दिवालिया हो गए थे अनुपम
बता दें, इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अनुपम ने अपने जीवन में आई कठिनाइयों के बारे में भी बात की। एक्टर ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि, ‘हम आपके हैं कौन’ में एक खास सीन के दौरान मेरे चेहरे पर लकवा मार गया था। मेरा चेहरा पैरालाइज हो गया था। तब डॉक्टर ने मुझे दो महीने तक सबकुछ बंद करने और घर पर रहने की सलाह दी थी। लेकिन मैं सेट पर गया और मैंने शूटिंग पूरी की। चूंकि मेरी बिजनस में दिलचस्पी नहीं है और कोई जानकारी भी नहीं खास, तो 2004 में मैं लगभग दिवालिया हो गया था। और मुझे सबकुछ दोबारा शुरू करना पड़ा था।”

anupam kher

आगे अनुपम ने बताया कि, “मैं आज जो कुछ भी हूं अपनी असफलताओं की बदौलत हूं। लोग मुझे दिग्गज, वेटरन और लेजेंड बुलाने लगे। इसका मतलब था कि अब आपको लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेकर रिटायर हो जाना चाहिए। लेकिन मैंने ऐसा करने से मना कर दिया। मैं विदेश गया और एक अमेरिकन सीरीज में काम किया। साठ साल का होने के बाद लोग रिटायरमेंट के बारे में सोचते हैं पर अपनी बॉडी बना रहा हूं।”

बता दें, अनुपम खेर ने अपने करियर में ‘द कश्मीर फाइल्स’, ‘सारांश’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘सूर्यवंशम’, ‘दिल’, ‘होटल मुंबई’, ‘विवाह’, ‘हम’, ‘स्पेशल 26’, ‘एम एस धोनी’, ‘जुड़वा-2’, ‘कहो ना प्यार है’, ‘डर’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘क्या कहना’, ‘संसार’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

Related Articles

Back to top button