बॉलीवुड

द कश्मीर फाइल्स की एक्ट्रेस बोली- फारुख अब्दुल्ला को मांगनी चाहिए माफी, हुआ था मजहबी टेररिज्म

कश्मीर में पंडितों के साथ हुए नरसंहार पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों देशभर में चर्चा का विषय बनी हुई हैं। लोग इस फिल्म को देखने के बाद काफी भावुक हो रहे हैं। वहीं फिल्म में अदाकारों से लेकर निर्माता तक की खुब तारीफें भी की जा रही हैं। हालांकि इस फिल्म की सराहना करने वालों के साथ ही फिल्म के आलोचक भी हैं। जो कि फिल्म पर कई तरह के आरोप लगा रहे हैं।

kashmir files

ऐेसे में इस आरोपों पर फिल्म की अदाकारा पल्लवी जोशी ने मीडिया से बात करते हुए इन आलोचकों को करारा जवाब दिया हैं। आपको बता दें कि पल्लवी जोशी ने फिल्म में प्रोफेसर राधिका मेनन का रोल प्ले किया हैं। मालूम हो कि पल्लवी ना सिर्फ इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं बल्कि वह इस फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री की पत्नी भी हैं।

फारुख अब्दुल्ला को मांगनी चाहिए माफी

ऐसे में उन्होंने फिल्म पर लग रहे आरोपों को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कई तरह की बड़ी बातें की हैं। इस दौरान पल्लवी ने कहा कि आज के नौजवानों को देश के हर सच को जानने का हक हैं। खासकर कश्मीरी पंडितों के सच को जो कि 32 सालों तक छिपाए रखा। ऐसे में मीडिया पने पल्लवी से कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को लेकर भी सवाल किए गए जिस पर पल्लवी ने कहा कि सिर्फ फारुख अब्दुल्ला ही नहीं, हर उस इंसान को कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए, जो पंडितों के गुनहगार हैं।

इस फिल्म को लेकर मुस्लमानों के भी कई आरोप हैं उस पर पल्लवी ने जवाब देते हुए कहा कि फिल्म का उद्देश्य केवल आतंकवाद को एक्सपोज करना हैं। ऐसे में अगर वहां उस समय मजहबी टेररिज्म हुआ हैं तो वे उसे कैसे छुपा सकते हैं। लोगों तक सच्चाई का पहुंचना भी तो जरुरी है।

the kashmir files

कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की कहानी

फिल्म की ऑथेंटिक रिसर्च को लेकर पल्लवी ने बताया कि रिसर्च के साथ ही वे लोग खुद कश्मीरी पंडितों से मिले थे और फिर उनका अनुभव जाना था। फिल्म में बताई गई सभी घटनाएं जिन लोगों के साथ हुई हैं हमारे पास उनके नाम भी हैं। आपको बता दें कि फिल्म को साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के साथ हुए नरसंहार को लेकर बनाई गई हैं। फिल्म में निर्माता विवेेक अग्निहोत्री के निर्देशन की खुब तारीफ की जा रही हैं। इसके साथ ही फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी समेत सभी कलाकारों की भी तारीफें की जा रही है।

Related Articles

Back to top button