धार्मिक

घर में सुख, शांति और समृद्धि लाती है लाफिंग बुद्धा, जानें इन से जुड़े रोचक राज़

जीवन में सुख-समृद्धि और शांति के लिए लोग अक्सर अपने घरों में लॉफिंग बुद्धा रखते हैं और वे इसे सौभाग्य और संपन्नता का प्रतीक मानते हैं। वास्तुशास्त्र और फेंगशुई के अनुसार भी लॉफिंग बुद्धा लकी चार्म है। जी हां, वास्तुशास्त्र कहता है कि लॉफिंग बुद्धा को अपने घर और ऑफिस में रखने से सकारात्मक उर्जा आती है, साथ ही आर्थिक समृद्धि और दूसरे मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए भी लॉफिंग बुद्धा को अपने घर में रखना चाहिए। वैसे लॉफिंग बुद्धा की मूर्ति के कई प्रकार होते हैं और अलग अलग मनोकामनाओं के लिए लॉफिंग बुद्धा का अपना अलग महत्व होता है, तो आइये जानते हैं आखिर कौन सा लॉफिंग बुद्धा किस मनोकामना की पूर्ति करता है…

आर्थिक समृद्धि के लिए रखें ये लॉफिंग बुद्धा

अगर आपको व्यापार या बिजनेस में बार-बार नुकसान झेलना पड़ रहा है या फिर आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो अपने दफ्तर के टेबल पर दोनों हाथ ऊपर किए लॉफिंग बुद्धा रखें, इससे आपकी आर्थिक परेशानियां दूर होंगी और बिजनेस में नुकसान की जगह लाभ होगा।

ये लॉफिंग बुद्धा दिलाएगा आपको कर्ज से मुक्ति

अगर आपने कई जगहों से कर्ज ले रखा है और इसकी वजह से आप मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं, तो बिना देरी किए घर में पोटली लिए हुए लॉफिंग बुद्धा ले आएं। माना जाता है कि लॉफिंग बुद्धा अपनी पोटली में  सारी समस्याओं को भर लेते हैं और आपको खुशियां देते हैं। साथ ही धन से जुड़ी सारी समस्याओं को खत्म कर देते हैं।

संतान सुख चाहते हैं तो ले आएं ये लॉफिंग बुद्धा

अगर आप निःसंतान हैं और संतान की चाहत रखते हैं, तो बच्चों के साथ खेलते हुए लॉफिंग बुद्धा अपने घर ले आएं और अपने बेडरूम में रख लें, ऐसा करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं। माना जाता है कि ये लॉफिंग बुद्धा जिंदगी के कई मोड़ पर मददगार साबित होते हैं।

दुकान में रखने के लिए लाएं यह लॉफिंग बुद्धा

अगर आप इन दिनों अपने व्यापार में घाटे में चल रहे हैं या आपके दुकान से आमदनी ठीक नहीं हो रही है, तो थैला लिए हुए लॉफिंग बुद्धा को अपने दुकान के मेन गेट पर रख दें। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसा करने से नए ग्राहक आपके दुकान की ओर खींचे चले आते हैं और आपका दुकान सही से चलने लगता है, इससे आपके कोष में वृद्धि होती है और कारोबार या दुकान संबंधी समस्याओं का अंत होता है।

बुरी नजर से बचने के लिए लाएं यह लॉफिंग बुद्धा

अगर आप या आपके परिवार के दूसरे सदस्य टोने-टोटके और बुरी नजरों से परेशान हैं तो अपने घर में ड्रैगन पर बैठे लॉफिंग बुद्धा लगाएं, ध्यान रहे इसे अपने मेन गेट पर ही रखें। इससे आपके घर में नकारात्मक उर्जा प्रवेश नहीं करेगी और घर में खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

सुख शांति चाहते हैं तो ये लॉफिंग बुद्धा लगाएं

घर परिवार में अक्सर कलह और झगड़े होते रहते हैं, ऐसे में अगर आप घर में सुख-शांति और आनंद का माहौल चाहते हैं तो हाथ में बाउल लिए हुए लॉफिंग बुद्धा अपने घर में स्थापित करें, ऐसा करने से घर में सकारात्मक माहौल बना रहता है और परिवार के सदस्यों के बीच मधुर संबंध बनते हैं।

ये भी पढ़ें-

Navratri 2020: माता रानी के समक्ष नौ दिनों तक क्यों जलाते हैं अखंड ज्योत, जाने इसके लाभ

Related Articles

Back to top button