अजब ग़जब

महिला ने जन्मे जुड़वा बच्चें पर दोनो के निकले अलग-अलग बाप, जानिये कैसे हुआ संभव

घर में बच्चे का जन्म परिवार को अलग ही खुशी देता है और जब मामला जुड़वा बच्चों के जन्म का हो तो ये खुशी अपने आप दोगनी हो जाती है। आजकल तो ज्यादातर कपल जुड़वा बच्चों की ख्वाहिश करते हैं, ताकी एक साथ ही दोनो की परवरिश हो जाए। ऐसे ही एक कपल की ये तमन्ना तो ऊपर वाले ने पूरी कर दी पर जब बात डीएनए टेस्ट की आई तो उसके परिणाम ने कपल के होश ही उड़ा दिए। क्योंकि इस टेस्ट में एक साथ जन्में जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग पाए गए (twins from two father)।

दूसरे बच्चे से मैच नहीं हुआ पति का डीएनए

जी हां, बता दें कि ये हैरान करने वाला मामला पुर्तगाल से सामने आया है। यहां गोयस राज्य के माइनिरोस शहर में रहने वाले एक कपल के घर जुड़वा बच्चों ने जन्म लिया पर 8 महीने बाद उन बच्चों का टेस्ट कराया गया तो जो रिजल्ट आया वो चौंकानेवाला था। दरअसल, तब तक जिस शख्स को दोनों बच्चों का पिता माना जा रहा था, वो असल में उनमें से सिर्फ एक ही बच्चे पिता निकला और दूसरे बच्चे का डीएनए उससे मैच ही नहीं हुआ। ऐसे में इस रिजल्ट ने कपल के होश उड़ा दिए।

इस मामले में महिला के पति कहना है कि जब बच्चे गर्भ में थे जो टेस्ट करवाए गए उनके रिजल्ट में दोनो का डीएनए मैच कर रहा थै। ऐसे में बाद ये गड़बड़ी कैसे हुई उन्हें समझ नहीं आ रहा। जबकि 19 साल की इस महिला की गर्भावस्था बेहद सामान्य रही है और एक जैसे दिखने वाले दोनो बच्चे भी सेहतमंद हैं। वहीं 19 साल की इस युवती (Portuguese woman) का कहना है कि डीएनए टेस्ट के बाद मुझे याद आया कि उसी रोज मैने एक दूसरे शख्स से भी संबंध बनाए थे, जिसका डीएनए दूसरे बच्चे से मैच कर गया।

जानिए किन परिस्थितियों में होता है ऐसा

वहीं असामान्य गर्भावस्था पर लंबे समय से शोध कर रहे डॉ टुलियो जॉर्ज फ्रेंको इस मामले में कहना है कि अब तक पूरी दुनिया में सिर्फ 20 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें जुड़वा एक साथ जन्में बच्चों के पिता अलग-अलग पाए गए हों। इसकी वजह बताते हुए डॉ टुलियो जॉर्ज फ्रेंको कहते हैं कि साइंस की भाषा में इस कंडिशन को heteroparental superfecundation कहते हैं, जिसमें महिला के 2 एग्स (eggs) एक साथ अलग-अलग पुरुषों के स्पर्म से फर्टिलाइज हो जाते हैं। ऐसे में इस कंडिशन के तहत जन्में बच्चों के पिता दो अलग-अलग शख्स (twins from two father) होते हैं।

गौरतलब है कि इन जुड़वों बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट में एक ही शख्स को दोनों बच्चों का पिता बताया गया है, जिसके घर में बच्चों ने जन्म लिया है। फिलहाल वही शख्स इन दोनों बच्चों की देखभाल भी कर रहा है जोकि अब लगभग 1 साल 4 महीने के हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button