बॉलीवुड

जान्हवी कपूर ने तोड़ा था मां श्रीदेवी का यह बड़ा सपना, कहा- आई एम सॉरी मॉम, मैं समझदार नहीं हूं

मां केमरने के बाद भी उनका सपना पूरा नहीं कर पाई थीं जान्हवी, जानें बेटी को लेकर क्या थी श्रीदेवी की इच्छा

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार कही जाने वाली दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम थीं. साल 2018 में उनकी असामयिक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया था. महज 54 साल की उम्र में साल 2018 में श्रीदेवी की दुबई के एक होटल में मौत हो गई थी. इस ख़बर ने भारत समेत दुनिया भर में फ़ैले एक्ट्रेस के फैंस को बड़ा सदमा दिया था.

श्रीदेवी ने हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ा नाम कमाया था. श्रीदेवी एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ ही काफी ख़ूबसूरत भी थीं. वहीं उनके डांस का भी हर कोई कायल था. कुल मिलाकर श्रीदेवी अभिनय, डांस और ख़ूबसूरती का एक गजब मिश्रण थीं. बड़े पर्दे पर 80 और 90 के दशक में श्रीदेवी ने एक के बाद एक ढेरों हिट फ़िल्में दी.

अपनी पेशेवर ज़िंदगी के साथ ही श्रीदेवी निजी जीवन को लेकर भी सुर्ख़ियों में रही. श्रीदेवी का अफ़ेयर मिथुन चक्रवर्ती, जीतेन्द्र, जैकी श्रॉफ जैसे अभिनेताओं के साथ रहा. श्रीदेवी ने चोरी-छिपे साल 1985 में मिथुन से शादी भी कर ली थी लेकिन मिथुन पहले से शादीशुदा थे और इसके चलते साल 1988 में दोनों अलग हो गए थे.

श्रीदेवी ने साल 1996 में मशहूर फिल्म निर्माता बोनी कपूर से शादी की थी. दोनों ने इससे पहले एक-दूसरे को डेट किया था. बता दें कि, बोनी पहले से शादीशुदा थे और उन्होंने अपनी पहली पत्नी मोना कपूर को तलाक देने के बाद श्रीदेवी से शादी की थी. इसके बाद दोनों दो बेटियों के माता-पिता बने. बड़ी बेटी का नाम जान्हवी कपूर हैं जो कि अभिनेत्री हैं वहीं छोटी बेटी का नाम खुशी कपूर हैं.

श्रीदेवी की बड़ी बेटी जान्हवी उनके नक्शेकदम पर चलते हुए एक्ट्रेस बन गई हालांकि श्रीदेवी जान्हवी को अभिनेत्री नहीं बल्कि डॉक्टर बनाना चाहती थीं. लेकिन जान्हवी कपूर को लगता था कि वे डॉक्टर बन सकती हैं. अपने एक साक्षात्कार में जान्हवी कपूर ने इस संबंध में ख़ुलासा किया था.

जान्हवी ने बताया था कि उनकी मा उन्हें डॉक्टर बनाना चाहती थी लेकिन जान्हवी ने अपनी मां से कह दिया था कि, ‘आई एम सॉरी मॉम, लेकिन मेरे पास डॉक्टर बनने के लिए उतनी समझदारी नहीं है.’ एक्ट्रेस ने आगे कहा था कि लेकिन मां ने मुझे अभिनेत्री बनाने से इंकार कर दिया था वे इसके लिए तैयार नहीं थी. बाद में पिता बोनी कपूर ने मां को समझाया और मां मेरे एक्ट्रेस बनने को लेकर राजी हो गईं.

वर्कफ़्रंट की बात करें तो जान्हवी कपूर की आगामी फिल्म ‘वालीमाई’ है. यह तमिल फिल्म है जो कि साल 2022 में प्रदर्शित होगी.

Related Articles

Back to top button