समाचार

व्यापारी ने 9 लाख में खरीदा सोना-चांदी ढोंढने वाला ‘जादुई बल्ब’, कुछ देर बाद सिर पकड़ रोने लगा

आज के जमाने में पैसा हर किसी को प्यारा होता है। हालांकि पैसा कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो शॉर्टकट अपनाते हुए थोड़े समय में अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहते हैं। दिल्ली के एक व्यापारी को इस तरह का लालच करना इतना महंगा पड़ गया कि उसे पूरे 9 लाख की चपत लग गई।

आप सभी को अक्षय कुमार की ‘मिस्टर एंड मिसेस खिलाड़ी’ फिल्म का वह सीन याद है जहां एक्टर एक आदमी को भविष्य बताने वाली बकरी 25 हजार में बेच देता है। बस ऐसा ही कुछ एक ठग ने दिल्ली के व्यापारी के साथ भी किया है। फर्क इतना है कि उसने व्यापारी को ‘जादुई बल्ब’ के नाम पर एक साधारण बल्ब 9 लाख रुपए में बेच दिया।

दरअसल ठगों ने व्यापारी को ये यकीन दिला दिया कि ये जादुई बल्ब सोना चांदी जैसी कीमती धातुए ढूंढ सकता है। इससे आपके घर में खुशहाली आएगी। उन्होंने इस बल्ब को चुंबक की सहायता से जलाकर व्यापारी को बेवकूफ बना दिया। व्यापारी को लगा कि ये बिना बिजली के जल रहा है मतलब सच में जादुई बल्ब है। बस फिर क्या था उसने पैसों के लालच में इस बल्ब को 9 लाख रुपए देकर खरीद लिया।

व्यापारी के अनुसार उसका कोरोना महामारी के चलते काफी नुकसान हुआ था। ऐसे में जल्द से जल्द पैसा कमाने की चाहत में उसने ये बल्ब खरीद लिया। हालांकि बाद में उसे पता चला कि उसे बेवकूफ बनाकर ठगों ने पैसे लूट लिए। पीड़ित कारोबारी की पहचान नितेश मल्होत्रा ​​के रूप में हुई है।

नितेश मल्होत्रा ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत भी पुलिस में लिखवाई है। इस मामले में छुटकन खान, मासूम खान और इरफान खान नाम के तीन आरोपियों का नाम सामने आया है। इस केस के संबंध में खीरी के एसएसपी विजय ढुल का कहना है कि आरोपी इरफान खान पर पहले से ही आधा दर्जन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।

बताते चलें कि इसके पहले मेरठ में ही एक ऐसा मामला सामने आया था। यहां दो लोगों ने एक साधारण चिराग को ‘अलादीन का चिराग’ बताकर ढाई करोड़ में बेच दिया था।

Related Articles

Back to top button