विशेष

VIDEO: नुसरत जहां ने दुर्गा अष्टमी पर की पंडाल में जाकर पूजा, डांस करते हुए बजाया ढांक

आज पूरे देश में दुर्गा पूजा का जश्न मनाया जा रहा है और कोरोना काल में सावधानी बरतते हुए लोग पंडालों में जाकर मां दुर्गा के दर्शन कर रहे हैं। दुर्गाष्टमी के मौके पर तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां भी दुर्गा मां के पंडाल गई और यहां जाकर इन्होंने मां दुर्गा का पूजन किया और पारंपरिक डांस भी किया। नुसरत जहां ने कोलकाता के सुरुचि संघ में लगे पंडाल में जाकर मां दुर्गा के दर्शन किए और उसके बाद पारंपरिक वादन यंत्र ढाक नृत्य मां का सामने किया।


नुसरत जहां के डांस की कुछ तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल हो रही है। जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से नुसरत जहां ने इस पर्व को मनाया है। तस्वीरों में नुसरत जहां पूजा करती हुई दिख रही है और ढाक की धुन पर नृत्य कर रही है। मां की पूजा करने के बाद नुसरत जहां ने ढाकियों के साथ ढाक भी बजाया। इस मौके पर नुसरत जहां ने बेहद ही सुंदर साड़ी पहन रखी थी।

पिछले साल हुआ था काफी विवाद

 

View this post on Instagram

 

Shubho mahalaya… সকল কে.

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on


पिछले साल जब नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा में हिस्सा लिया था और ये पंडाल गई थीं। उस दौरान इन्होंने ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया था। जिसके कारण काफी विवाद हुआ था। दरअसल नुसरत इस्लाम धर्म से नाता रखती हैं और इस धर्म के अनुसार किसी अन्य भगवान की पूजा करना वर्जित है। मां दुर्गा की पूजा करने पर हुए इस विवाद पर नुसरत ने अपना पक्ष रखता था और कहा था कि वो सभी धर्मों के लोगों का सम्मान करती हैं। वहीं इस बार फिर से नुसरत जहां ने दुर्गा पूजा की है और पंडाल में पहुंचकर नृत्य भी किया है।

रखा गया दूरी का ख्याल

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण इस बार धूमधाम से पर्वों को नहीं मनाया जा रहा है। इस साल काफी कम जगहों पर ही दुर्गा पंडाल लगाए गए हैं। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सामुदायिक दुर्गा पूजा समारोह को लेकर नियम जारी किए थे। जिसके अनुसार बड़े पंडालों में केवल 60 लोगों को ही जाने की अनुमित दी गई है। जबकि छोटे पंडालों में 15 लोग ही दुर्गा पूजा में शामिल हो सकते हैं। साथ में ही हर किसी का मास्क पहनना अनिर्वाय रखा गया है। इन नियमों के तहत ही इस बार दुर्गा पंडालों में पूजा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button