बॉलीवुड

फिल्म इंडस्ट्री के ये सितारें अब पहचान में भी नहीं आते, देखिए उनकी बदली हुई लुक

फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बने कलाकार समय-समय पर अपनी फिल्मों के मुताबिक अपनी लुक में भी बदलाव करते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं उन फिल्मी सितारों के बारे में खास जिनकी लुक पहले के मुकाबले अब काफी बदल चुकी है। यही नही बल्कि फिल्मी सितारों की थ्रोबैक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती ही रहती हैं। जिन्हें देखकर कुछ फैंस जहां खुश हो जाते हैं तो वहीं कुछ रह जाते हैं हैरान। तो आइए डालिए उन सितारों की थ्रोबैक तस्वीरों पर एक नजर। जिसे देख आपको भी उन सितारों के पुराने दिन याद आ जाएंगे।

फरदीन खान

अभिनेता फरदीन खान का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ। इस तरह उन्हें अभिनय विरासत में ही मिला है। फिल्म ‘प्रेम अगन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले फरदीन अब बेहद बदल चुके हैं। इस बात का अंदाजा आप उनकी बदली हुई लुक को देखकर लगा सकते हैं।

सुनील शेट्टी

अभिनेता सुनील शेट्टी को असल पहचान फिल्म ‘मोहरा’ से मिली क्योंकि यह फिल्म उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही थी। इंडस्ट्री में एक एक्शन हीरो की इमेज रखने वाले अभिनेता सुनील शेट्टी ने अपनी कॉमेडी के जरिए भी लोगों को खूब हंसाया। आज बॉलीवुड अन्ना कुछ यूं नज़र आते हैं।

अक्षय कुमार

खिलाड़ी अक्षय कुमार पहले बैंकाक में वेटर और शेफ का काम किया करते थे। महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में एक मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर के किरदार में नज़र आने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में असल पहचान साल 1991 में आई फिल्म रिलीज ‘सौगंध’ से मिली थी। आज अक्षय कुछ यूं नज़र आते हैं।

शाहरुख खान

साल 1988 में कर्नल राज कपूर के शो ‘फौजी’ में सेना के जवान का किरदार निभाने वाले शाहरुख खान ने फिल्म इंडस्ट्री में फिल्म ‘दीवाना’ से कदम रखा। आजकल किंग खान इस अंदाज में नज़र आते हैं।

सैफ अली खान

अभिनेता सैफ अली खान ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में फिल्म ‘परंपरा’ से की थी। इस फिल्म में सैफ के अभिनय की आलोचना हुई, जिसके बाद फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ से उन्हें गंभीरता से लिया जाने लगा, और आज सैफ एक स्टाइल आइकन भी हैं।

ऋतिक रोशन

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने करियर की धमाकेदार शुरुआत करने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन का नाम आज इंडस्ट्री के टॉप अभिनेताओं में शुमार हैं। कई हिट फिल्मों में काम कर चुके ऋतिक अब कुछ यूं नज़र आते हैं।

आमिर खान

मिस्टर परफेक्टनिशट यानी आमिर खान की पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ थी। इसके बाद आमिर खान ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों में अपनी अलग छाप छोड़ी।

संजय दत्त

फिल्म ‘रॉकी’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेता संजय दत्त माचो मैन के नाम से भी जाने जाते हैं। कई मुश्किलों का सामना करने के बावजूद भी संजय दत्त ने खुद की पहचान को फिल्म इंडस्ट्री में कायम रखा।

सलमान खान

बॉलीवुड दबंग यानी सलमान खान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इस फिल्म से सलमान रातों-रात सुपरस्टार बन गए। 54 साल के सलमान आज कुछ यूं नज़र आते हैं।

Related Articles

Back to top button