धार्मिक

लेटे हुए हनुमान जी का मां गंगा ने किया जलाभिषेक, चारों ओर गूंजे हर-हर महादेव के नारे

प्रयागराज में स्थित हनुमान मंदिर में ऐसा चमत्कार हुआ। जिसने सबको हैरान कर दिया। इस मंदिर में मां गंगा ने पहली बार प्रवेश किया और गर्भगृह में स्थित हनुमान जी की मूर्ति को छूकर निकल गई। ये चमत्कार देख मंदिर में मौजूद हर व्यक्ति खुश हो गया। वहीं जैसे ही लोगों को इस बात की जानकारी लगी तो दूर-दूर से लोग इस भव्य नजारे के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच गए।

खबर के अनुसार बृहस्पतिवार की दोपहर में त्रिवेणी बांध के पास स्थित बड़े हनुमान मंदिर के गर्भगृह में गंगा ने प्रवेश किया। मां गंगा का पानी काफी तेजी के साथ गर्भगृह के अंदर आया। मंदिर में मौजूद लोग ये नजारा देख खुश हो गए और तेज-तेज मां गंगा और हनुमान जी के नारे लगाने लगे।

गंगा के मंदिर के अंदर आने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि भी यहां पहुंचे। इन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा की। इसके बाद गंगा की आरती उतारी गई। वहीं देखते ही देखते शाम तक मंदिर परिसर में कमर से ऊपर गंगा बहने लगी।

गंगा जी का हर-हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष के साथ स्वागत किया गया। ये अद्भुत नजारा देखने के लिए मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच गए और मंदिर में भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि प्रयागराज में गंगा के जलस्तर में वृद्धि लगातार जारी है। जिसके कारण गंगा का पानी मंदिर के अंदर भी आ गया। पानी इतनी मात्रा में है कि लेटे हनुमान को पूरी तरह से ढक लिया।

किया गया मंदिर बंद

गंगा का जल स्तर बढ़ता देख लोगों ने पहले ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि एक दो दिन में मंदिर में गंगाजी प्रवेश कर सकती हैं। लोग बस इस अद्भुत नजारे का इंतजार कर रहे थे। वहीं लगातार मंदिर के अंदर पानी का स्तर बढ़ने के कारण कुछ देर बाद मंदिर को बंद कर दिया गया। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला किया गया है।

वहीं पानी कम होने पर ही अब इस मंदिर को खोला जाएगा। छोटे विग्रह को पास स्थित श्रीरामजानकी मंदिर में स्थापित करके उनकी नियिमत पूजा, आरती और श्रृंगार की जाएगा। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने बताया की पावनी मां गंगा सर्वप्रथम मंदिर के मुख्य द्वार पर आकर ठहरती हैं। इस दौरान मंदिर के पुजारियों द्वारा उनकी आरती की जाती है। इसके बाद मां गंगा मंदिर के अंदर प्रवेश करती हैं। मंदिर के अंदर मां गंगा के प्रवेश करने के बाद पुजारी द्वारा मंदिर के कपाट को बंद कर दिया जाता है। इसके साथ साथ उन्होंने कहा कि आज बृहस्पतिवार के दिन मां गंगा हनुमान जी का जलाभिषेक कि है जो शुभ संकेत हैं।

Related Articles

Back to top button