समाचार

गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह की संपत्ति में आई है भारी कमी, अब बची है सिर्फ इतनी ही संपत्ति

12 अक्टूबर को प्रधानमंत्री समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी संपत्ति का विवरण दिया है। बता दें कि अपनी संपत्ति का सार्वजनिक रूप से ब्यौरा देकर पारदर्शिता रखने की पहल सबसे पहले साल 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने की थी। वही नियम के अनुसार संसद के सदस्यों को भी, हर साल अपने परिवार की आय का एक विवरण देना पड़ता है। साथ ही चुनाव नामांकन फॉर्म भरने के लिए संपत्ति और देनदारियों का एक हलफनामा देना होता है। बता दे कि रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साल 2020 में संपत्ति पिछले साल के मुकाबले में 36 लाख बढ़ी है। पीएम मोदी की ओर से जारी संपत्ति के घोषणापत्र के मुताबिक 30 जून 2020 में उनकी कुल संपत्ति 2.85 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल 2.49 करोड़ रुपये थी। वही गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति पिछले साल से कम हो गई है। 

36 लाख की हुई है बढ़ोतरी

पिछले साल के मुकाबले पीएम मोदी की संपत्ति में 36 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जिसमें से 33 लाख रुपए उनके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के रिटर्न के रूप में बड़े हैं। वही 3.3 लाख की उनके बैंक अकाउंट में सेविंग बताई जा रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने कोई लोन नहीं ले रखा है। ना ही उनके नाम पर कोई गाड़ी रजिस्टर्ड है। उन्हें लग्जरी आइटम का कोई शौक नहीं है। वहीं जेवर के नाम पर उनके पास चार सोने की अंगूठियां हैं जिनका वजन करीब 45 ग्राम हैं। इन अंगूठियों की कीमत 1.45 लाख है। बता दे कि वह 8,43,124 रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के माध्यम से टैक्स सेविंग करते हैं। वही अपने जीवन बीमा के लिए 1,50,957 रुपये का प्रीमियम भी भरते हैं। प्रधानमंत्री के पास राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र के 7,61,646 रुपये थे और जीवन बीमा प्रीमियम के रूप में उन्होंने 1,90,347 रुपये का भुगतान किया।

गुजरात में है 1.1 करोड़ का प्लॉट और घर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अचल संपत्ति में लगभग कोई बदलाव नहीं हुआ है। बता दे कि गुजरात के गांधीनगर में 3,531 sq ft का एक प्लॉट नरेंद्र मोदी और उनके परिवार के नाम पर है। इस प्लॉट को उनके परिवार ने साल 2002 में 1.3 लाख रूपयों में खरीदा था। अब इस प्लॉट की कीमत करीब 1.1 करोड़ बताई जा रही है। गांधीनगर में उनकी परिसंपत्तियों और देनदारियों की घोषणा से यह भी पता चलता है कि उन्होंने एनएससी में ज्यादा निवेश किया है और वही उनका बीमा प्रीमियम पिछले साल के मुकाबले कम हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचत खाते में 30 जून को 3.38 लाख रुपये थे। उन्होंने जून के आखिर में 31,450 रुपये नकद उनके पास रख लिए थे।

अमित शाह की संपत्ति में आई 3.7 करोड़ की कमी

गृह मंत्री अमित शाह की संपत्ति में स्टॉक मार्केट में मंदी की वजह से पिछले साल के मुकाबले कमी आई है। बीजेपी के यह नेता एक अमीर गुजराती परिवार से हैं।   अमित शाह की संपत्ति पिछले साल तक 32.3 करोड़ रुपये थी‌‌। वही जून 2020 में उनकी संपत्ति घटकर 28.63 करोड़ रुपये रह गई है। उनकी संपत्ति में 3.7 करोड़ रुपयों की बड़ी कमी देखी गई है। डेक्लेरेशन के मुताबिक अमित शाह के पास 10 अचल संपत्तियां हैं, जिनकी कुल वैल्यू 13.56 करोड़ रुपये है। उनके पास  15,814 रुपये कैश और 1 करोड़ रुपये बैंक बैलेंस है। इंश्योरेंस, पेंशन पॉलिसीज मिलाकर कुल 13.47 लाख रुपये है। वही 2.79 लाख रुपये फिक्स्ड डिपॉजिट में हैं, जबकि 44.47 लाख रुपये की ज्वेलरी है। बता दे कि शाह की पत्नी सोनल अमित शाह की संपत्ति इस साल 8.53 करोड़ से बढ़कर 9 करोड़ हो गई है।

Related Articles

Back to top button