मनोरंजन

शादी के 11 साल बाद मां बनेगी टीवी की सीता माता, बोलीं- इस बीमारी के कारण झेली खूब परेशानी

टेलीविज़न के राम-सीता के नाम से मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी और एक्ट्रेस देबिना बनर्जी इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। दरअसल, जल्द ही इस कपल के घर नन्हे बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है। गुरमीत ने पत्नी के साथ वाली एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर सभी के साथ खुशखबरी शेयर की थी।

हालांकि,कई महिलाओं को प्रेग्नेंसी से जुड़ी समस्याएं होती हैं, जिसकी वजह से मां बनना थोड़ा कठिन हो जाता है। इस मुश्किल फेज से देबिना बनर्जी भी गुजर चुकी हैं। बता दें गुरमीत और देबिना शादी के 11 साल बाद माता-पिता बनने जा रहे हैं। हाल ही में देबिना ने अपने एक वीडियो ब्लॉग में खुलासा किया है कि, जब वह प्रेग्नेंट होने की कोशिश कर रही थीं तो ये उनके लिए दर्दनाक अनुभव था।

देबिना ने कहा, ‘मैं डॉक्टर्स के पास गई, आईवीएफ स्पेशलिस्ट के पास गई फिर मुझे पता चला कि मुझे एंडोमेट्रिओसिस है। फिर मैंने इसके ट्रीटमेंट के लिए एक्यूपंचर और कई उपलब्ध ट्रीटमेंट लिए। एंडोमेट्रिओसिस एक ऐसी बीमारी है जिसमें यूट्रस में ब्लीडिंग होती है जिससे कंसीव करने में दिक्कत आती है। मैंने इसे ठीक करने के लिए एलोपथी मेडिसिन ली और आयुर्वेद भी अपनाया।’

उन्होंने आगे बताया, ‘मैं हर सुबह 10 बजे अपने ट्रीटमेंट के लिए जाया करती थी। देबिना ने अन्य महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, जब भी पीरियड्स के दौरान ज्यादा दर्द महसूस हो तो उसे नजरअंदाज़ ना करें। मुझे बचपन से कभी दर्द नहीं हुआ था लेकिन पिछले 2-3 सालों से असहनीय दर्द होने लगा तब मुझे लगा कि ये नॉर्मल होगा लेकिन ऐसा नहीं था। मुझे पता नहीं था कि ये परेशानी पहले ही अंदर ही अंदर मुझे हो चुकी थी।अगर आपको भी पीरियड्स में दर्द महसूस हो तो उसे नजरअंदाज़ ना करें और डॉक्टर से सलाह जरूर लें।’

वीडियो में देबिना ने आगे बताया कि, ‘लाइफ के किसी भी फेज़ में अपने सपोर्ट ग्रुप से मदद लेने में न हिचिकिचाएं। ये बेहद जरुरी है। ये आपके अकेले की जर्नी नहीं है। अपने पति को इसमें जरूर शामिल करें। उनसे हर बात शेयर करें। ये लड़ाई अकेले ही ना लड़ें।प्रेग्नेंसी में लो फील करना आम बात है। अपने पति और करीबियों से इस बारे में डिस्कस करें।’

बता दें गुरमीत चौधर और देबिना बनर्जी रामायण के सेट पर ही एक दूसरे के करीब आए थे। इस शो में गुरमीत चौधरी तो देबिना बनर्जी ने सीता का किरदार निभाया था। फिर साल 2009 में दोनों ने मंदिर में खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली थी। गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने इस बारे में अपनी फैमिली को भी नहीं बताया था। हैरानी वाली बात यह थी कि शादी के बाद दो साल तक उन्होंने ये बात छुपाकर रखी थी।

शादी के क़रीबन दो साल बाद गुरमीत चौधरी और देंबिना बनर्जी ने अपने अपने घर पर अपने पेरेंट्स से अपनी शादी के बारे में बात की। दोनों की जोड़ी को फैंस पसंद करते ही थे वहीं परिवार को भी रिश्ता पसंद आ गया। जिसके बाद दोनों साथ नज़र आने लगे।

Related Articles

Back to top button