समाचार

निकिता ह’त्याकांड में आया नया मोड़, पुलिस ने बरामद की वारदात में इस्तेमाल की गई कार

निकिता हत्याकांड में पुलिस ने अपनी जांच तेजी से शुरू कर दी है और पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुई पिस्टल को बरामद कर लिया है। साथ में ही जिस कार में आरोपी तौसीफ और उसका दोस्त आया था। उसे भी पुलिस ने खोज निकाला है। इस वक्त ये दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।

किसी ओर की है कार


बताया जा रहा है कि तौसीफ और रेहान जिस I-20 कार से निकिता की हत्या करने पहुंचे थे। वो दिल्ली के किसी शख्स के नाम पर है। पुलिस ने इस शख्स को पूछताछ के लिए बुलाया है। अपनी जांच में पुलिस ने ये भी पाया है जिस पिस्टल से निकिता की हत्या की गई थी, वो अवैध पिस्टल थी। इस पूरे मामले की SIT जांच कर रही है और SIT ने पीड़िता के परिवार वालों का बयान भी दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी तौसीफ और उसका साथी रेहान गुरुग्राम और नूंह जिले के रहने वाले हैं। ये दोनों कार में बल्लभगढ़ आए थे और जब निकिता पेपर देकर कॉलेजी से बाहर आ रही थी। तब इन्होंने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इन दोनों आरोपों को फरीदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया है और अदालत ने इनको दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं सूत्रों के मुताबिक आरोपी तौसीफ ने जुर्म कबूल कर लिया है।

इस हत्याकांड पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बयान भी आया है और इन्होंने कहा है कि पूरे देश की तरह उनका भी खून खौल रहा है और उन्होंने राज्य के सीएम मनोहर लाल से सख्त कार्रवाई की मांग की है। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कांग्रेस पर भी सवाल खड़े किए हैं और कांग्रेस से पूछा है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इस मामले पर चुप क्यों हैं? दोनों ने क्या सिर्फ इसलिए चुप्पी साध रखी है क्योंकि आरोपी का नाम तौसीफ है।

गौरतलब है कि सोमवार को तौसीफ ने नीकिता तोमर की गोली मारकर हत्या कर दी थी। ये वारदात उस समय हुई जब कॉमर्स संकाय से स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली थी। तौसीफ ने पहले निकिता का अपहरण करने की कोशिश की। लेकिन निकिता ने इसका विरोध किया। जिसके बाद गुस्से में आकर तौसीफ ने निकिता पर गोली चला दी और अपने दोस्त के साथ गाड़ी में फरार हो गया। निकिता की गोली लगने से मौत हो गई।

निकिता के परिवार वालों का कहना है कि तौसीफ काफी समय से निकिता को तंग कर रहा था और उसपर शादी का दबाव डाल रहा था। तौसीफ और उसकी मां निकिता को धर्म बदलने के लिए मजबूर किया करते थे। वहीं निकिता ने जब इनकी बात को नहीं माना, तो उसकी हत्या कर दी गई।

Related Articles

Back to top button