मनोरंजन

घर लौटे प्रवासी मजदूर ने सोनू सूद के नाम से खोली “वेल्डिंग वर्कशॉप”, देखें वायरल तस्वीरें

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के दौरान हजारों प्रवासी मजदूर देश के कोने-कोने में फंसे हुए थे। किसी भी प्रकार का साधन उपलब्ध ना होने के कारण इनको अपने घर वापस जाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा था, परंतु इसी बीच भगवान के रूप में बॉलीवुड के अभिनेता सोनू सूद सामने आए, और कोरोना संकट के समय में इन्होंने दिन-रात प्रवासी मजदूरों की पूरी सहायता की। इन्होंने बस, ट्रेन यहां तक कि हवाई जहाज से प्रवासी मजदूरों को अपने घर पहुंचाया। अभिनेता सोनू सूद के इस नेक काम के लिए इनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है। यह प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं। अब तक इन्होंने हजारों मजदूरों को अपने घर पहुंचाया है। यहां तक कि रास्ते में उनके खाने-पीने का भी अच्छा खासा इंतजाम करवाया। जब मजदूर अपने घर वापस पहुंच गए तो सभी ने अपने-अपने तरीकों से इनका धन्यवाद किया।

सच मायने में देखा जाए तो अभिनेता सोनू सूद ने अपने बढ़िया काम से लोगों का दिल जीत लिया है। कोरोना संकट की घड़ी में इन्होंने हजारों जरूरतमंद लोगों की सहायता की है। खबरों के अनुसार ऐसा बताया जा रहा है कि इसी बीच एक प्रवासी मजदूर ने अपने घर वापस लौट कर सोनू सूद के नाम पर “वेल्डिंग वर्कशॉप” की दुकान खोल दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि लगभग 2 वर्ष से प्रशांत कुमार कोच्चि एयरपोर्ट के पास एक कंपनी में प्लंबर का काम करता था। मगर लॉकडाउन के कारण इनकी नौकरी चली गई थी। कोई भी रोजगार ना मिलने की वजह से यह अपने घर वापस जाना चाहते थे। इनको कोई भी साधन नहीं मिल पा रहा था, जिससे यह अपने घर वापस लौट जाएँ, लेकिन सोनू सूद ने इनकी सहायता की और स्पेशल फ्लाइट से प्रशांत को अपने घर उड़ीसा भेज दिया था।

जब प्रशांत कुमार अपने घर पहुंचे तो उन्होंने किसी तरह पैसों का इंतजाम करके एक वेल्डिंग वर्कशॉप खोली और अभिनेता सोनू सूद की परमिशन लेकर इन्होंने अपनी दुकान का नाम “सोनू सूद वेल्डिंग वर्कशॉप” रखा है। दुकान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं।

अभिनेता सोनू सूद ने खुद बताया है कि जब प्रशांत अपने घर वापस पहुंचा तो उसने दुकान खोली और मुझसे दुकान का नाम और उनकी फोटो का प्रयोग करने की परमिशन मांगी थी। मैंने कहा कि मैंने कई ब्रांड के ऐड किए हैं, लेकिन यह मेरे दिल के सबसे करीब होगा, अभिनेता सोनू सूद ने प्रशांत से यह वादा किया है कि जब भी वह उड़ीसा आएंगे, प्रशांत की वर्कशॉप पर जरूर आएंगे।

सोनू सूद ने फिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का तो दिल जीत ही लिया लेकिन इन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपने काम से भी लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अभिनेता सोनू सूद ने इस बात की जानकारी खुद दी है कि वह कोरोना काल के अनुभवों को एक किताब का रूप देना चाहते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि “पिछले 3 महीने से अधिक समय में मैंने जो देखा और महसूस किया उसने मेरे जीवन को पूरी तरह से बदल दिया है।”

Related Articles

Back to top button