विशेष

UPI पेमेंट करने वाले भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां अन्यथा हो जाएंगे कंगाल, पढ़ें पूरी खबर

UPI पेमेंट के फायदे के साथ हैं अनेकों नुकसान, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां

UPI एक ऐसा तरीका है जिसकी सहायता से हम कहीं पर भी किसी समय पैसों का लेन-देन कर सकते हैं। अगर आपको किसी को पैसे भेजने हो या फिर किसी से पैसे लेने हो तो आप आसानी से UPI की मदद से पैसे दे पाएंगे और ले पाएंगे। जैसा कि हम लोग जानते हैं भारत में पिछले कुछ सालों में डिजिटल लेनदेन में कई गुना वृद्धि देखने को मिली है। मौजूदा समय में शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जो स्मार्टफोन का इस्तेमाल ना करता हो और जिसने अपने फोन के माध्यम से डिजिटल पेमेंट नहीं की हो।

वैसे देखा जाए तो डिजिटल पेमेंट करना बहुत आसान हो गया है परंतु आपको यह बात अपने मन में जरूर रखनी चाहिए कि जो चीज आसान लगती है, वह आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है। जी हां, अगर आप UPI पेमेंट करते हैं तो इसके फायदे के साथ-साथ नुकसान भी हो सकते हैं परंतु आपको डरने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप थोड़ी सावधानी बरतें क्योंकि यह कमाई आपकी मेहनत की है।

दिन पर दिन ऑनलाइन लेनदेन के बढ़ने की वजह से साइबर धोखाधड़ी भी बढ़ती जा रही है। आजकल के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं, जो अगर अपने मोहल्ले के किसी किराना की दुकान पर जाते हैं तो वह ऑनलाइन पेमेंट ही करना पसंद करते हैं। इसके अलावा सब्जी का ठेला हो या फिर कोई बड़ा शॉपिंग मॉल, हर जगह ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा उपलब्ध हो चुकी है।

बस आपको कोड स्कैन करना होता है और तुरंत ही आप पेमेंट कर देते हैं। अगर आप भी कोई डिजिटल पेमेंट एप जैसे गूगल पे, फोन पे या फिर पेटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान देना आवश्यक है। अगर आप इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान नहीं रखेंगे तो कंगाल होते देर नहीं लगेगी। इसलिए हम आपको कुछ जरूरी बातें बताने जा रहे हैं, जिनको अनदेखा करने की भूल मत कीजिए।

1. अपना UPI ऐड्रेस कभी भी किसी से शेयर न करें

सबसे पहले जरूरी बात आपको समझ लेनी चाहिए कि आपको अपना UPI अकाउंट सुरक्षित रखना है और उसे आप किसी के साथ भी शेयर ना करें। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो गलती कर बैठते हैं और बाद में उनको पछताना पड़ जाता है, इसलिए आप UPI ऐड्रेस/आईडी किसी के साथ साझा भूलकर भी मत कीजिए। आपका यूपीआई ऐड्रेस आपके फोन नंबर, क्यूआर कोड, वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस के बीच कुछ भी हो सकता है। किसी को भी अपने यूपीआई अकाउंट तक पहुंचने की परमिशन मत दीजिए।

2. आसान स्क्रीन लॉक कभी भी सेट न करें

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो यह गलती कर बैठते हैं कि वह आसान स्क्रीन लॉक या पासवर्ड/पिन सेट कर लेते हैं। आप इस तरह की गलती भूलकर भी मत कीजिए। आपको मजबूत पासवर्ड सेट करना चाहिए। आपको सभी भुगतान या वित्तीय लेनदेन एप के लिए एक मजबूत स्क्रीन लॉक सेट करना जरूरी है। अगर आप कोई भी डिजिटल पेमेंट एप इस्तेमाल कर रहे हैं तो एक मजबूत पिन सेट करना बहुत जरूरी हो जाता है, जो आपकी जन्म तिथि या वर्ष, मोबाइल नंबर के अंक या कोई अन्य नहीं होने चाहिए। आप अपना पिन किसी के साथ साझा ना करें। अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आपका पिन उजागर हो गया है तो ऐसे में आप अपने पिन को तुरंत बदल दीजिए।

3. फेक कॉल को ना करें अटेंड, अनवेरिफाइड लिंक पर न करें क्लिक

अगर आपके मोबाइल पर कोई भी अनजान लिंक आता है तो आप बिना सोचे समझे उस पर क्लिक करने की भूल मत कीजिए। यूपीआई स्कैम एक आम तकनीक है, जिसका प्रयोग हैकर यूजर्स को फंसाने के लिए करते हैं। हैकर फोन पर लिंक साझा करते हैं या फिर कॉल करते हैं और यूजर को वेरिफिकेशन के लिए लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा जाता है।

आपको किसी भी परिस्थिति में ऐसा करने से बचना होगा क्योंकि इस लिंक के माध्यम से आपके अकाउंट से चोरी किया जा सकता है। बता दें कि बैंक कभी भी फोन पर पिन, ओटीपी या कोई अन्य निजी जानकारी नहीं मांगती है। इसलिए मैसेज या कॉल पर ऐसी जानकारी मांगने वालों से आपको सतर्क रहना चाहिए।

4. एक से ज्यादा ऐप न करें उपयोग

ज्यादातर लोग यह गलती कर बैठते हैं कि वह अपने फोन में ढेर सारी पेमेंट ऐप रखते हैं। आपको ऐसा करने से बचना होगा और किसी भी विश्वसनीय एप का ही आप उपयोग कीजिए। एक से अधिक यूपीआई या ऑनलाइन भुगतान ऐप का यूज़ नहीं करना चाहिए। बहुत से डिजिटल भुगतान ऐप हैं, जो यूपीआई लेनदेन की परमिशन देते हैं। इसी वजह से आपको यह देखना पड़ेगा कि कौन सा ऐप कैशबैक और पुरस्कार जैसे बेहतर लाभ प्रदान करता है और उसी के अनुसार अपनी पसंद चुन सकते हैं।

5. UPI ऐप करते रहें अपडेट

आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यूपीआई पेमेंट ऐप समेत सभी ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करते रहना चाहिए क्योंकि नए अपडेट सुविधाएं लाते हैं। अगर आप ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपग्रेड करते हैं तो इससे आपका अकाउंट भी सुरक्षित रहता है।

Related Articles

Back to top button