मनोरंजन

भरी जवानी में इतने भद्दे दिखते थे कपिल, सफलता की सीढ़ी चढ़ते गए और फिर निखरते गए

देश ही नहीं बल्कि दुनिया के मशहूर कॉमेडियन के रूप में पहचान रखने वाले कपिल शर्मा इन दिनों अपने लुक के चलते सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. बीते कुछ दिनों से कपिल शर्मा काफी फिट नजर आ रहे हैं. इससे पहले वे लॉक डाउन के बाद से थोड़े मोटे हो गए थे, हालांकि अब कपिल ने अपने आप को फिट कर लिया है और सोशल मीडिया पर उनकी जोर-शोर से चर्चा हो रही है.

वैसे आपको बता दें कि कॉमेडियन कपिल शर्मा जब इंडस्ट्री में नए थे तो वे आज के लुक से बिलकुल भी मेल नहीं खाते थे. वे काफी दुबले-पतले हुआ करते थे. उनका रंग भी ज़्यादा साफ़ नहीं था और न ही उनके सिर के आगे के हिस्से पर इतने बाल हुआ करते थे, जितने कि आज है.

बहरहाल, जो भी हो कपिल शर्मा का यह नया लुक हर किसी को पसंद आ रहा है. कपिल के पुराने और अब के फोटो की तुलना करें तो कपिल शर्मा पूरी तरह से बदले हुए हैं.

कपिल शर्मा के सिर के बाल के साथ ही उनके चेहरे का रंग उनका वजन और उनका पहनावा आज सब कुछ बदल चुका है. वहीं लॉक डाउन के दौरान की और अब की बात की जाए तो तब से लेकर अब तक की अवधि में भी कपिल शर्मा ने अपने शरीर पर काफी काम किया है और इस दौरान उन्होंने अपना 11 किलो वजन कम कर लिया है. बता दें कि कपिल ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से हर किसी को हैरान कर दिया है. अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कपिल ने इसकी कई तस्वीरें भी साझा की है.

अपनी मेहनत और लगन के चलते कपिल शर्मा आज फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित और मशहूर हस्तियों में शुमार है. कुछ दिनों पहले तक 92 किलो के कपिल शर्मा अब अपने शरीर पर फोकस के चलते 81 किलो के हो गए है. आइए आज एक नज़र डालते हैं कपिल शर्मा के करियर की शुरुआत की उनकी कुछ तस्वीरों पर. जब कपिल की आप पुरानी तस्वीरें देखेंगे तो आप आज वाले कपिल शर्मा को शायद भूल जाएंगे. हालांकि तस्वीरें आज की तुलना में कोई ख़ास नहीं है. लेकिन फोटोज देखकर आप रोमांचित जरूर हो उठेंगे.

शो की नियमित मेहमान अर्चना पूरन सिंह भी कपिल के नए लुक से काफी खुश और प्रभावित नज़र आई हैं. बता दें कि हाल ही में अर्चना पूरन सिंह ने कपिल के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में लोगों को बताया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया था. बता दें कि लॉक डाउन के दौरान जहा देश-दुनिया के सारे काम अस्त-व्यस्त हो चुके थे, तो ऐसे में कपिल शर्मा शो भी करीब 4 माह तक बंद था.

कपिल शर्मा का शो दोबारा से शुरू हुआ तो शो कोरोना महामारी के निमों के चलते पूरी तरह से बदल गया. दर्शकों को अब तक कोरोना नियमों के चलते शो में एंट्री नहीं दी गई है. शो में कपिल शर्मा की टीम और केवल मेहमान ही होते हैं. दर्शकों की खाली जगह को भरने के लिए मेकर्स ने कार्डबोर्ड का सहारा लिया है.

बता दें कि कपिल शर्मा उस समय सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने साल 2006 में कॉमेडी शो ‘हंस दे हंसा दे’ में काम किया था. इसके बाद अगले साल वे साल 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ में देखने को मिले थे. यहां से कपिल को पहला बड़ा ब्रेक मिला. उन्होंने यहां पर सफलता के शिखर को छूआ और वे इस शो के विनर बनें.

कपिल शर्मा आगे बढ़ते गए और उनकी सफलता भी आगे बढ़ती गई. साल 2010-13 के बीच कपिल ‘कॉमेडी सर्कस’ के लगातार छह सीजन के विजेता चुने गए. कॉमेडी की दुनिया में एक बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद कपिल ने कुछ अलग करने की ठानी और साल 2013 में उन्होंने खुद का शो शुरू कर दिया. जिसका नाम रखा ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा’.

कपिल शर्मा का यह शो आगे जाकर बंद हो गया था, लेकिन फिर उन्होंने अपना शो दोबारा शुरू किया और इस बार शो को नाम दिया ‘द कपिल शर्मा शो’ कर रहे हैं. जो कि कई दिनों से लोगों को हंसा रहा है. कपिल का यह शो टीवी के सबसे चर्चित शो में से एक हैं.

कपिल आज जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने के लिए उन्हें काफी संघर्षो से गुजरना पड़ा है. कपिल शर्मा ने साल 2018 में गिन्नी चतरथ से विवाह कर लिया था. आज इस कपल की एक बेटी हैं और कपिल अपनी मां एवं पत्नी के साथ रहते हैं. ख़बरें है कि जल्द ही कपिल और गिन्नी दूसरी संतान के माता-पिता बन सकते हैं. हालांकि अभी कोई आधिकारिक जानकारी इस बारे में नहीं मिल सकी है.

Related Articles

Back to top button