समाचार

शहीद की बेटी ने डीएम से किया कन्यादान करने का अनुरोध, डीएम ने खुशखुशी निभाया अपना फर्ज

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के जिलाधिकारी ने शहीद जवान की बेटी की शादी में जाकर उसे आशीर्वाद दिया। बीएसएफ के शहीद जवान अजय कुमार की पुत्री शिवानी की शादी मंगलवार को थी। इस मौके पर इनके घर जाकर जिलाधिकारी अमित किशोर ने वर-वधु को आशीर्वाद दिया और फोटो खींचवाई।

सलेमपुर कोतवाली क्षेत्र के मझौलीराज स्थित शंकर नगर किला चौराहा निवासी अजय कुमार रावत बीएसएफ में बतौर जवान कार्यरत थे। 25 अगस्त 2018 को जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान वो शहीद हो गए। अजय कुमार रावत के अंतिम संस्कार में डीएम अमित किशोर शामिल हुए थे। वहीं दो साल बाद बीएसएफ जवान की इकलौती पुत्री शिवानी के विवाह में भी डीएम अमित किशोर शामिल हुए।

दिवंगत जवान के पुत्र अविलास, बीएसएफ जवान अश्वनी कुमार, छोटे बेटे हर्ष, भाई विनय कुमार रावत ने जिलाधिकारी को शादी में शामिल होने का निमंत्रण दिया था। साथ में ही शिवानी ने डीएम को पत्र लिखकर कन्यादान करने को कहा था। जिसके बाद मंगलवार को डीएम अपनी पत्नी प्रतिभा किशोर के साथ शादी में शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस दौरान शिवानी काफी भावुक भी हो गई।

डीएम ने कहा कि दिवंगत जवान की पुत्री शिवानी की इच्छा थी कि मैं शादी में शामिल हूं। इसलिए मैं अपनी पत्नी के साथ शादी में आया। डीएम ने कहा कि सेना व पैरा मिलिट्री फोर्स के अधिकारी व जवान तथा दिवंगत व शहीद जवान के परिवार के सदस्यों की सुरक्षा की जिम्मेदारी डीएम व प्रशासन की होती है। इसके साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान करना भी हमारा कर्तव्य है। शिवानी की इच्छा पर उसकी शादी में शामिल होकर मैंने अपना फर्ज निभाया है।

शिवानी की शादी बिहार के हथुआ में रहने वाले राजन के साथ हुई है। कोरोना के कारण शादी में कम ही लोगों को बुलाया गया था और सादगी के साथ ये विवाह किया गया।

Related Articles

Back to top button