बॉलीवुड

इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं “शक्तिमान” मुकेश खन्ना, 63 की उम्र में भी हैं कुंवारे

भारतीय फिल्म और टीवी के मशहूर कलाकार मुकेश खन्ना ने छोटे पर्दे के साथ-साथ बड़े पर्दे पर भी अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। मुकेश खन्ना टेलीविजन इंडस्ट्री के एक बहुत प्रसिद्ध और सफल अभिनेता हैं। वह भारत के पहले सुपरहीरो थे जिन्होंने दूरदर्शन चैनल पर प्रसारित होने वाला एक बहुत प्रसिद्ध सुपरहीरो टेलीविजन शो “शक्तिमान” में शक्तिमान का किरदार निभाया था। उनको अपने इस किरदार से अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल हुई। शक्तिमान के किरदार से मुकेश खन्ना ने देश के तमाम बच्चों के दिल में एक अलग ही जगह बना ली।

आपको बता दें कि मुकेश खन्ना का जन्म 23 जुलाई 1958 को मुंबई में हुआ था। मुकेश खन्ना छोटे पर्दे के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुके हैं परंतु उन्हें छोटे पर्दे पर अधिक पसंद किया गया है। मुकेश खन्ना छोटे पर्दे के सफल कलाकारों में से एक माने जाते हैं।

एक वक्त ऐसा था जब मुकेश खन्ना टीवी इंडस्ट्री पर राज किया करते थे। मुकेश खन्ना ने 1988 से लेकर साल 1990 तक चले मशहूर और लोकप्रिय धारावाहिक “महाभारत” में भीष्म पितामह का किरदार निभाया था। इसके बाद 1997 से लेकर 2005 तक “शक्तिमान” शो में उन्होंने शक्तिमान का किरदार निभाकर घर-घर में अच्छी खासी पहचान बनाई।

छोटे बच्चों के सुपरहीरो “शक्तिमान” यानी मुकेश खन्ना ने टीवी शोज के अलावा कई फिल्मों में काम किया है और उन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के बलबूते अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल की है। मुकेश खन्ना फिल्मों में भी काफी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने साल 1981 में रिलीज़ हुई फ़िल्म “रूही” से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने राजा, तहलका, सौगंध सहित कई ढेर सारी फिल्मों में अभिनय किया।

मुकेश खन्ना 63 साल के हो चुके हैं परंतु अभी तक उन्होंने शादी नहीं की है। मुकेश खन्ना हमेशा से ही अपनी प्रोफेशनल जिंदगी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में छाए रहे हैं। मुकेश खन्ना रॉयल लाइफ जीते हैं। अगर हम मुकेश खन्ना की कमाई और संपत्ति की बात करें तो caknowledge.com की एक रिपोर्ट के अनुसार मुकेश खन्ना करोड़ों रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। अभिनेता की कुल संपत्ति 22 करोड़ रूपए बताई जाती है।

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मुकेश खन्ना हर महीने 25 लाख रूपए से अधिक की कमाई करते हैं और साल भर में उनकी आमदनी 3 करोड़ रूपए के आसपास बताई जाती है। आपको बता दें कि मुकेश खन्ना फिलहाल एमके फिल्म्स के फाउंडर और डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रहे हैं। इससे पहले वह चिल्ड्रन्स फिल्म सोसायटी, इंडिया के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

अगर हम मुकेश खन्ना की निजी जिंदगी पर नजर डालें तो कभी भी उनका नाम किसी के साथ नहीं जुड़ा है। भले ही मुकेश खन्ना की उम्र 63 साल की हो चुकी है परंतु इस उम्र में भी वह अभी तक कुंवारे हैं। शादी को लेकर वह कह चुके हैं कि शादियां सदा किस्मत में होती हैं और आप उसमें कुछ नहीं कर सकते। वैसे उनका ऐसा भी कहना है कि भीष्म पितामह की तरह उन्होंने कोई आजीवन अविवाहित रहने का कोई संकल्प नहीं लिया है। बता दें कि मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वह सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट की वजह से भी चर्चा में बने रहते हैं।

Related Articles

Back to top button