समाचार

अलकायदा के आतंकवादियों को फ्रांस का करारा जवाब, मिराज फाइटर जेट से किया 50 जिहादियों का सफाया

French Airstrikes In Mali: फ्रांस देश इन दिनों पूरे विश्व में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बीच वह अफ्रीकी देश माली में एक्टिव अलकायदा के 50 आतंकवादियों का सफाया करने को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल फ्रांस की वायुसेना ने अफ्रीकी देश माली में सिरकत कर रहे अलकायदा के आतंकवादियों ताबड़तोड़ हमला बोल उन्हें मिट्टी में मिला दिया है। इस काम के लिए फ्रांसीसी वायुसेना ने अपने मिराज फाइटर जेट और ड्रोन विमानों का इस्तेमाल किया है।

मिराज फाइटर जेट और ड्रोन विमानों से निकली मिसाइलों ने मध्‍य माली में हवाई हमला कर कम से कम 50 इस्‍लामिक आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया है। जानकारी के मुताबिक फ्रांस द्वारा किया गया ये हमला शुक्रवार 30 अक्टूबर को बुर्कीन फासो और नाइजर की सीमा के नजदीक हुआ है। उनके इस हमले से अलकायदा को जोरदार झटका लगा है।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने माली की संक्रमणकालीन सरकार से मीटिंग के बाद इस बात की जानकारी दी कि माली में फ्रेंच एयरफोर्स द्वारा एक आक्रामक कार्रवाई की गई जिसमें 50 ज‍िहादी मारे गए। इन आतंकवादियों के पास से भरी मात्रा में हथियार मिले हैं। इस दौरान आतंकवादियों की 30 मोटरसाइकिलें भी हवाई हमले में तबाह हो गई। बताते चलें कि ये वही इलाका है जहां माली की सरकार इस्‍लाम‍िक आतंकवादियों से परेशान है।

रक्षा मंत्री ने बताया कि हमारे ड्रोन ने ये पता लगा लिया था कि कुछ आतंकी मोटरसाइकिल पर सवार होकर तीनों देशों की सीमा पर एक्टिव हैं। ये आतंकी पेड़ के नीचे छिप निगरानी से बचने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में फ्रांसीसी एयरफोर्स ने अपने दो मिराज फाइटर जेट और ड्रोन विमान वहां भेज आतंकवादियों पर मिसाइलें दाग उनका खात्मा कर दिया।

सेना के प्रवक्‍ता कर्नल फ्रेडरिक बार्बी बताते हैं कि इस दौरान  4 आतंकवादियों को को हिरासत में लिया गया जिनके पास विस्‍फोटक और सूइसाइड जैकेट जैसी चीजें थी। जोहड़ियों का ये गुट सेना के एक ग्रुप पर हमला करने वाला था। बार्बी बताते हैं कि इस्‍लामिक स्‍टेट के आतंकवादियों के साथ ग्रेटर सहारा इलाके में लड़ाई चल रही है। इसमें लगभग 3 हजार सैनिक लड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button