विशेष

10 सालों में बनकर तैयार हुई दुनिया की सबसे बड़ी ‘अटल टनल’, देखे इस की अद्भुत तस्वीरें

दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग बनकर तैयार हो गई है और इस सुरंग का 3 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। ये सुरंग मनाली से लेह को जोड़ने वाली है और इसे बनाने में 10 साल का समय लगा है। दरअसल इसे 6 सालों के अंदर बनाकर तैयार किए जाने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन इसे बनाने में पूरे 10 साल का समय लग गया। आज हम आपको दुनिया की इसी सबसे बड़ी सुरंग के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये सुरंग 10,000 फीट से ज्यादा लंबी है। इसकी मदद से मनाली और लेह की दूरी 46 किमी घट जाएगी। अटल टनल दुनिया की सबसे लंबी हाइवे टनल है। इसके अंदर CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं, जो कि 60 मीटर की दूरी पर हैं। इसके अलावा टनल के अंदर हर 200 मीटर की दूरी पर फायर हाइड्रेंट की व्यवस्था भी की गई है।

इतनी बड़ी सुरंग के अंदर सुरक्षा के सारे इंतजाम भी किए गए हैं और इसके अंदर 500 मीटर की दूरी पर इमर्जेंसी एग्जिट भी बनाया गया है। ताकि अगर कोई इस सुरंग में फंस जाए तो वो आसानी से बाहर निकल सके।

इस सुरंग को बनाने में काफी मुश्किलों का सामना किया गया है। दरअसल यहां पर तापमान माइनस 30 डिग्री तक चला जाता है और इस तापमान में इसे बनाना बेहद ही मुश्किल था।

इस टनल को बनाने के दौरान 8 लाख क्यूबिक मीटर पत्थर और मिट्टी को सबसे पहले निकाला गया था। सर्दी के मौसम यहां काम कम ही हो पाता था।

इस टनल को जल्दी बनाया जा सके इसके लिए गर्मियों में यहां पर पांच मीटर प्रति दिन खुदाई होती थी। वहीं सर्दियों में आधा मीटर ही खुदाई हो पाती थी।

अटल टनल प्रोजेक्ट को बनाने में 3,200 करोड़ रुपए का खर्चा आया है। ये टनल बेहद ही विशाल है और इसके अंदर से एक बार में 3000 कारें या 1500 ट्रक एकसाथ निकल सकते हैं।

इस टनल के अंदर अत्याधुनिक ऑस्ट्रेलियन टनलिंग मेथड का उपयोग किया गया है। इस टनल का डिजाइन DRDO ने भी बनाया है। इस टनल के बनने से सबसे अधिक फायदा सेना को होने वाला है। दरअसल सर्दियों के चलते लद्दाख में तैनात सैनिकों तक सामान पहुंचाना मुश्किल हो जाता था। लेकिन अब ये टनल बनने से आसानी से सर्दी के मौसम में भी लद्दाख तक सामान पहुंचाया जा सकेगा।

Related Articles

Back to top button