विशेष

लाखों मधुमक्खियों ने अचानक कर दिया एयरप्लेन पर हमला, फिर जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी

मधुमक्खियां जब लाखों की तादाद में हो तो बहुत खतरनाक होती है। एक अकेली मधुमक्खी का डंक ही चुभ जाए तो नानी याद आ जाती है। ऐसे में सोचिए यदि एक साथ लाखों की संख्या में मधुमक्खियां हमला कर दे तो क्या होगा। ऐसा ही एक नजारा कोलकाता एयरपोर्ट पर दिखा। यहां लाखों की संख्या में आई मधुमक्खियों ने विस्तारा एयरलाइन के दो एयरक्राफ्ट पर हमला बोल दिया।

यह मधुमक्खियां अचानक से एक साथ आई और विस्तारा एयरलाइन की खिड़कियों वाले हिस्सों पर बैठ उसे पूरी तरह कवर कर लिया। यह घटना रविवार की शाम और सोमवार की सुबह दो बार हुई। इस चक्कर में प्लेन एक घंटा लेट भी हो गया। प्लेन पर इतनी सारी मधुमक्खियां जमा हो गई थी कि उन्हें हटाने में बहुत समय लग गया।

इन मधुमक्खियों को प्लेन के ऊपर से हटाने के लिए वॉटर जेट स्प्रे करना पड़ा। ऐसे में जिस फ्लाइट को शाम 5:30 बजे टेकऑफ करना था वह 6:30 बजे रवाना हुई। विस्तारा के ग्राउंड स्टॉफ कर्मचारी ने जैसे तैसे ये मधुमक्खियां हटाई ही थी कि फिर अगले दिन उन्हें एक और झटका लगा। सोमवार सुबह एक बार फिर लाखों की संख्या में मधुमक्खियां प्लेन पर जमा हो गई।

इन मधुमक्खियों को हटाने में फिर समय लगा जिसके चलते 10:30 की फ्लाइट 11:30 बजे रवाना हुई। कुछ पायलटों के अनुसार जब तक कि प्लेन पर से मधुमक्खियां हट नहीं जाती है तब तक कोई भी पायलट प्लेन नहीं उड़ा सकता है। यदि वे ऐसा करते हैं तो दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है।

कोलकाता एयरपोर्ट डायरेक्टर कौशिक भट्टाचार्य के मुताबिक इस तरह कि घटनाएं इन दिनों बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में एयरपोर्ट ग्राउंड और टर्मिनल बिल्डिंग की जांच कर यह देखा जा रहा है कि मधुमक्खियों ने कहीं कोई छत्ता तो नहीं बनाया है। हालांकि अभी तक कोई भी छत्ता नजर नहीं आया है।

छत्ता न मिलने के बाद ये माना जा रहा है कि प्लेन पर बैठने वाली ये मधुमक्खियां प्रवासी मधुमक्खियां भी हो सकती है। इस तरह की प्रवासी मधुमक्खियां अक्सर आते जाते रास्ते में कुछ देर के लिए बैठ जाती है। फिलहाल इन्हें वॉटर जेट स्प्रे से हटा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button