अजब ग़जब

अपने ही ससुराल की चौखट पर धरना दे बैठी बहु, दहेज के कारण कर रहे थे प्रताड़ित

आज के दौर में भी दहेज के लालची लोग अपनी बहुओं के साथ बूरा बर्ताव करने से नहीं चुंकते हैं। ऐसा ही एक मामला यह भी सामने आया है। जहां महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने वाले सास ससुर और पति ने घर से निकाल दिया है। अपने आप को न्याय दिलाने के लिए इस महिला ने अपने ही ससुराल की चौखट पर धरना दे दिया है।

इस महिला का यहां धरना देते हुए तीन दिन हो गए हैं लेकिन अब उसे कोई न्याय नहीं मिला है। असल में यह मामला राजस्थान के जोधपुर का है। जोधपुर के बिलाड़ा की रहने वाली ज्योत्सना की शादी में 16 जनवरी 2020 को हेमंत आचार्य से की गई थी। ज्योत्सना के पिता पैशे से टेंट और इवेंट का काम करते हैं।

शादी के दिन से ही शुरू कर दिए थे दहेज के ताने

ऐसे में अपनी परिस्थितियों को देखते हुए ज्योत्सना के पिता ने शादी में हैसियत अनुसार ही दहेज दिया। शादी के दिन से ही पीड़िता के पति और ससुराल वालों ने ज्योत्सना औैर उसके घर वालों को दहेज के लिए ताना मारना शुरु कर दिया था। बताया जा रहा है कि शादी के दिन ही स्टेज पर हेमंत ने दहेज को लेकर ताना मारने हुए कहा था कि भिखारी लोग मुंह उठाकर चले आए।

इसके बाद जब ज्योत्सना ससुराल पहुंची तो वहां भी सास ने दहेज को लेकर खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि हमने बेटी को कार दी, तुम लोगों ने कुछ नहीं दिया। दहेज की लालच में हेमंत और उसके परिवार वालों ने शादी के कुछ ही दिनों बाद ज्योत्सना को उसके मायके छोड़ दिया और फिर कभी उससे संपर्क नहीं किया। इस दौरान ज्योत्सना कई बार अपने ससुराल आई, लेकिन अक्सर उसे ताला लगा मिलता। ज्योत्सना का कहना है कि उसके ससुराल वाले उसकी जेठानी के साथ भी दहेज के लिए बूरा बर्ताव करते हैं।

जेठानी ने कर ली थी खुदखुशी

ज्योत्सना के मुताबिक बड़े ससुर सीताराम के बेटे रोहित की पत्नी किरण को दहेज के लिए इतना ज्यादा प्रताड़ित किया गया था कि उसने लॉकडाउन के दौरान सुसाइड कर लिया। ऐसे में ज्योत्सना 22 फरवरी को अपने ससुराल लौंट आई लेकिन यहां उसे घर में रखने की जगह उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

2 मार्च को दर्ज की शिकायत

ऐसे में ज्योत्सना ने पुलिस स्टेशन जाकर अपने पति औैर सास ससुर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी चाही, लेकिन परिवार वालों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। इसके बाद ज्योत्सना दोबारा 1 मार्च को अपने ससुराल गई लेकिन इस दिन भी उसकी सास ने उसे मार पीट कर घर से बाहर कर दिया और घर में ताला लगाकर बाहर चली गई। उस दिन से ज्योत्सना अपने ससुराल के बाहर ही धरना देकर बैठी है। हालांकि इसके बाद अगले दिन ज्योत्सना ने सदर कोतवाली पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज की हैै।

Related Articles

Back to top button