बॉलीवुड

बॉलीवुड की इन 5 हसीनाओं ने रचाई दूसरी शादी, लिस्ट में शाहिद कपूर की मां भी हैं शामिल

भारत में शादी एक ऐसा पवित्र रिश्ता है, जो एक जन्म नहीं बल्कि सात जन्म तक निभाए जाते हैं। मगर आज के नए जमाने में ये सारी बातें पुरानी ही लगती हैं। अब पति पत्नी के साझेदारी पर ही रिश्ता निभ पाता है और अगर साझेदारी न बन पाए तो रिश्ता टूट जाता है। आजकल अक्सर शादियां आपसी समझदारी न बनने के कारण टूट जाती हैं। ऐसे में आज हम आपको बॉलीवुड की उन 5 अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी पहली शादी सफल नहीं हुई तो उन्होंने दूसरी शादी रचाई।

वैसे तो बॉलीवुड में शादी टूटने और तलाक होने की बात बेहद पुरानी हैं। आमिर खान, सैफ अली खान, संजय दत्त, जावेद अख्तर, धर्मेंंद्र और किशोर कुमार जैसे कई बॉलीवुड अभिनेताओं ने एक से अधिक शादियां की हैं। मगर बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां भी हैं, जिन्होंने अपने पहले पति को तलाक देकर दूसरी शादी की है। आइये जानते हैं, आखिर कौन कौन हैं इस लिस्ट में शामिल…

किरण खेर 

साल 1983 में आसरा प्यार दा से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत करने वाली एक्ट्रेस किरण खेर वर्तमान में चंडीगढ़ सीट से सांसद हैं। बौतर एक्ट्रेस अपने करियर की शुरूआत करने वाली किरण अब एक राजनेता बन चुकी हैं। खैर, किरण ने अपनी पहली शादी बिजनेसमैन गौतम बेरी से की थी। इनका एक बेटा है, जिसका नाम सिकंदर है। मगर ये शादी लंबी नहीं चली और जल्द ही दोनों का तलाक हो गया।


इसके बाद जब 80 के दशक में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में आईं तो उनकी मुलाकात अभिनेता अनुपम खेर से हुई। अनुपम भी तब शादीशुदा थे, मगर उनकी पहली शादी भी किरण की तरह ही असफल रही थी। खैर, पहली मुलाकात में दोनों दोस्त बने औऱ उसके बाद ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। इस बारे में किरण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान जब हम होटल में थे तो अनुपम मेरे कमरे में आए और मुझसे कहने लगे कि मुझे लगता है कि मुझे तुमसे प्यार हो गया है। इसके बाद दोनों ने साल 1985 में एक दसरे से शादी कर ली। दिलचस्प बात ये थी कि ये दोनों की ही दूसरी शादी थी।

योगिता बाली

योगिता बाली

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली भी इस लिस्ट में शामिल हैं। योगिता ने अपनी पहली शादी मशहूर गायक किशोर कुमार से की थी, योगिता की भले ही ये पहली शादी थी मगर किशोर कुमार की ये तीसरी शादी थी। खैर, ये शादी महज 2 साल में ही टूट गई और 1978 में दोनों ने तलाक ले लिया।

इसके बाद योगिता की जिंदगी में मिथुन चक्रवर्ती की एंट्री हुई और दोनों ने 1979 में शादी कर ली। योगिता और मिथुन दोनों की ये दूसरी शादी थी, मिथुन ने इससे पहले अभिनेत्री हेलेना ल्यूक से कुछ दिनों के लिए शादी रचाई थी।

बिंदिया गोस्वामी

बिंदिया गोस्वामी

बॉलीवुड के 70 के दशक की मशहूर अभिनेत्री बिंदिया गोस्वामी ने अपनी पहली शादी अभिनेता विनोद मेहरा से रचाई। बिंदिया की ये पहली शादी थी, मगर विनोद इससे पहले मीना ब्रोका संग सात फेरे ले चुके थे। खैर, बिंदिया और विनोद की लव स्टोरी बिंदिया के माता-पिता को पसंद नहीं थी। ऐसे में घर से दूर जाकर दोनों ने शादी की थी, हालांकि ये शादी  ज्यादा दिन तक नहीं चली और महज 4 साल में दोनों अलग हो गए।

इसके बाद 1985 में एक्ट्रेस ने फिल्म निर्देशक जेपी दत्ता के साथ दूसरी शादी रचाई। इस जोड़ी की दो बेटियां निधि और सिद्धि हैं।

नीलम कोठारी 

नीलम कोठारी

अपने जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक नीलम कोठारी ने भी दो शादियां की हैं। उन्होंने अपनी पहली शादी अक्टूबर 2000 में ब्रिटेन के एक अमीर व्यापारी के बेटे ऋषि सेठिया संग की, हालांकि दोनों का ये साथ ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका और दोनों ने एक दूसरे को तलाक देना ही उचित समझा। इसके बाद एकता कपूर ने नीलम कोठारी को अभिनेता समीर सोनी से मिलवाया। समीर सोनी भी  मॉडल राजलक्ष्मी खानविलकर संग सात फेरे ले चुके थे, मगर उनका रिश्ता भी जल्द ही टूट गया था।

बहरहाल, समीर सोनी और नीलम कोठारी की दोस्ती हुई और दोनों ने एक दूसरे को तकरीबन 3 साल तक डेट किया और 2011 में दोनों ने शादी कर ली। इस कपल ने एक बेटी को गोद लिया है।

नीलिमा अजीम

बॉलीवुड अभिनेत्री नीलिमा अजीम भी इस लिस्ट में शुमार हैं। उन्होंने साल 1975 में अभिनेता पंकज कपूर संग पहली शादी की थी, इन्हीं के बेटे शाहिद कपूर हैं। हालांकि दोनों ने 1984 में एक दूसरे को तलाक दे दिया। इसके बाद नीलिमा अजीम ने 1990 में अभिनेता राजेश खट्टर संग शादी कर ली, जिनके बेटे ईशान खट्टर हैं।

राजेश खट्टर संग ये रिश्ता भी महज 11 साल ही चल सका, 2001 में दोनों का तलाक हो गया।  नीलिमा अजीम ने तीसरी शादी साल 2004 में रजा अली खान के साथ की और ये शादी भी महज 5 साल ही चल सकी। दोनों 2009 में अलग हो गए।

ये भी पढ़ें- इस साल मुंह के बल गिरा Bigg Boss 14, इन वजहों से फ्लॉप हो रहा सलमान का शो

Related Articles

Back to top button