बॉलीवुडमनोरंजन

इस बिजनेसमैन के प्यार में बावली हो गईं थीं रेखा, शादी के 6 महीने बाद ही पति ने कर ली खुदकुशी

रेखा पर्दे की वो सदाबहार अभिनेत्री हैं जिन्होंने उम्र को अपना गुलाम बना रखा है। रेखा ने ना सिर्फ अपने अभिनय के जरिये बल्कि अपने बेहतरीन डांस के जरिए भी लोगों को दीवाना बना लिया है। अपनी खूबसूरती से हर किसी के दिल को घायल करने वालीं रेखा आज भी खूबसूरती में सभी हीरोइनों को मात देती हैं। रेखा का फ़िल्मी करियर जितना शानदार रहा तो वहीं उनकी निजी जिंदगी काफी परेशानी और दुखभरी रही।

रेखा की पर्सनल लाइफ को लेकर तमाम बातें होती हैं। खासकर बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से उनकी शादी को लेकर। जी हां… रेखा ने साल 1990 में बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी कर अपना घर बसाया था। रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी बाय यासेर उस्मान’ में रेखा की निजी जिंदगी पर बहुत सी बातें मौजूद हैं।

दरअसल, रेखा अक्सर ही दिल्ली अपनी दोस्त और फैशन डिजाइनर बीना रमानी से मिलने जाती रहती थीं। वो बीना को बताया करती थीं कि, अब वो अपनी लाइफ में सेटल होना चाहती हैं। यह सुनकर बीना रमानी ने ही मुकेश अग्रवाल और रेखा की पहली मुलाकात करवाई थी।

धीरे-धीरे दोनों बातें करने लगे और इनके मिलने का सिलसिला शुरू हो गया। कई बार फोन पर बात करने के बाद दोनों मुंबई में मिलने के लिए तैयार हो गए। रेखा को मुकेश का स्वाभाव बड़ा ही पसंद आया और दोनों एक-दूसरे से प्यार कर बैठे।

4 मार्च 1990 को मुकेश ने रेखा को शादी के लिए प्रपोज़ कर दिया। रेखा ने भी बिना देर किए हां कर दी। इसके बाद दोनों शादी के लिए जुहू में किसी मंदिर की तलाश में निकल गए। तब तक रात के करीब 10 बज चुके थे।

जुहू के इस्कॉन टेंपल में उस वक्त जबरदस्त भीड़ थी, लेकिन इसी मंदिर के सामने एक और मंदिर नजर था, मुक्तेश्वर देवालय। मुकेश ने इस मंदिर के जूनियर पुजारी संजय को जगाया और कहा कि वे तुरंत शादी करना चाहते हैं।

शाम की आरती के बाद मंदिर खोलने पर पाबंदी होती है लेकिन पुजारी ने नियम को तोड़कर दोनों की तुरंत शादी करवाई। इस तरह 37 साल के मुकेश और 36 साल की रेखा पति-पत्नी बन गए। जानकारी के मुताबिक, बाद में इसी गलती के लिए पुजारी संजय को मंदिर से निकाल दिया गया था।

शादी के कुछ महीने बाद ही मुकेश अग्रवाल को उनके कई बिजनेस में नुकसान उठाना पड़ा। इस वजह से रेखा भी परेशान रहने लगी थीं। रेखा दिल्ली से मुंबई की यात्राएं करती थीं जो मुकेश को पसंद नहीं था। वो चाहते थे कि रेखा फिल्मों में काम करना बंद कर दे और कभी कभार ही मुंबई जाएं।

धीरे-धीरे दोनों के बीच फ़ोन पर बातचीत भी बंद हो गई और शादी के छह महीने बाद ही रेखा ने तलाक की अर्जी दे दी। पहले बिजनेस, फिर शादीशुदा जिंदगी में परेशानी के चलते मुकेश का डिप्रेशन से निकलना मुश्किल हो रहा था। अक्टूबर 1990 में उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।

Related Articles

Back to top button