धार्मिक

यूं ही उठाकर ना पहन लें रुद्राक्ष, पहले जान लें इसके नियम, वरना फायदे की जगह होगा नुकसान

हिंदू धर्म में रुद्राक्ष को काफी अहमियत दी जाती है। हिंदू मान्यताओं के अनुसार रुद्राक्ष की उत्पत्ति भगवान शंकर के द्वारा हुई थी। इसलिए इसे धारण करने से हमें भोलेनाथ की खास कृपा मिलती हैं। रुद्राक्ष धारण करने के कई सारे लाभ होते हैं। हालांकि इसे बिना ज्योतिषीय सलाह के धारण नहीं करना चाहिए। रुद्राक्ष कई प्रकार के होते हैं। जैसे 1 से लेकर 14 मुखी, गणेश और गौरी शंकर रुद्राक्ष इत्यादि।

ऐसा कहा जाता है कि जो व्यक्ति रुद्राक्ष धारण करता है उसकी मन की सभी कामनाएं पूर्ण होती है। हालांकि रुद्राक्ष पहनते समय कुछ खास नियम और कायदों का पालन करना आवश्यक होता है। यदि आप इन नियमों को अच्छे से मानते हैं तो आपकी मनोकामनाएं जल्द पूर्ण होती है। वही इन नियमों का उल्लंघन करने से लाभ की बजाय नुकसान भी हो सकता है।

रुद्राक्ष धारण करते समय ध्यान रखें यह बातें

1. आप जब भी रुद्राक्ष की माला धारण करें तो उसे सिर्फ सोमवार, पूर्णिमा या फिर अमावस्या के दिन ही पहने। रुद्राक्ष की माला में 1, 27, 54 या 108 रुद्राक्ष होना चाहिए। यदि आप रुद्राक्ष को सोना या चांदी के साथ धारण करते हैं तो आपको और भी अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।

2. आपको आपकी राशि के अनुसार रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। जैसे मेष और वृश्चिक राशि तीन मुखी, वृषभ और तुला राशि छह मुखी, मिथुन और कन्या राशि चार मुखी, कर्क राशि दो मुखी, सिंह राशि एक मुखी, धनु और मीन पांच मुखी, मकर और कुंभ राशि सात मुखी रुद्राक्ष पहने तो शुभ माना जाता है।

3. यदि कोई रुद्राक्ष की माला धारण करता है तो उसे मांस, मदिरा या किसी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा किसी दूसरे इंसान की पहनी हुई रुद्राक्ष की माला भी धारण करने से बचना चाहिए। आप जब भी बिस्तर को सोने जाएं तो रुद्राक्ष की माला को उतार देना चाहिए।

4. यदि आप शादी की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसमें बार-बार बाधाएं आ रही है तो आपको गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करना चाहिए। इस रुद्राक्ष की माला पहनने से विवाह में आने वाली सभी परेशानियां खत्म हो जाती हैं। इसके अलावा पढ़ाई लिखाई में अच्छे परिणाम लाने के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष पहनना शुभ माना जाता है। इससे पहले से छात्रों को दिमाग तेज होता है और उनकी एकाग्रता बढ़ती है।

5. यदि लाख कोशिशों के बावजूद आपको अच्छी या पसंद की नौकरी नहीं मिल रही तो आप 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इस रुद्राक्ष को धारण करने के बाद इंटरव्यू देने जाए। आपके सिलेक्शन के चांस बढ़ जाएंगे। इसके अलावा सेहत से जुड़ी समस्याओं के लिए 11 मुखी रुद्राक्ष पहनना सबसे शुभ माना जाता है।

Related Articles

Back to top button