बॉलीवुड

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का हुआ निधन, TV इंडस्ट्री में दुख का माहौल

कोरोना काल में इस साल हमने मनोरंजन की दुनिया से कई सितारों को खो दिया है। इस लिस्ट में अब टीवी एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का नाम भी शामिल हो गया है। हमे बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि टेलीविजन अभिनेत्री दिव्या भटनागर अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका सोमवार सुबह 3 बजे ‘7 हिल्स हॉस्पिटल’ में निधन हो गया। वे 34 साल की थी।

सूत्रों के अनुसार दिव्या को निमोनिया हुआ था। इसके इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था। यहाँ वे वेंटिलेटर पर रखी गई थी। इस बीच उन्हें कोरोना भी हो गया था। उनकी हालत गंभीर थी। उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा था। सोमवार सुबह 2 बजे उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। इसके बाद वे जिंदगी मौत की जंग हार गई और 3 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

दिव्या को हम सभी ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘गुलाबो’ जैसे शोज में देख चुके हैं। उन्होंने बहुत कम उम्र में ही दुनिया छोड़ दी। उनके जाने से फैंस और रिश्तेदार बहुत दुखी है। उनके निधन की खबर की पुष्टि दिव्या भटनागर के दोस्त युवराज रघुवंशी ने भी की है। उनके अनुसार अंतिम समय में दिव्या को सांस लेने में बहुत तकलीफ हो रही थी।

दिव्या के अचानक जाने से उनके परिवार को भी बहुत बड़ा सदमा लगा है। उनके निधन के बाद टीवी इंडस्ट्री में शौक की लहर है। हर कोई उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहा है। दिव्या की दोस्त और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की मौत पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने दिव्या के साथ अपनी एक फोटो साझा कर इमोशनल नोट भी लिखा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena)

देवोलीना लिखती है – जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तो बस तू ही होती थी.. दिवु तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी. मैं जानती हूं कि तुम्हारी लाइफ आसान नहीं थी। तुमने बहुत दर्द सहा है। लेकिन मैं जानती हूं कि आज तुम एक बेहतर जगह हो। अपने दुख, दर्द, चीटिंग, झूठ से मुक्त.. मैं तुम्हें मिस करूंगी दिवु।

देवोलीना आगे लिखती हैं – तुम भी जानती थी मैंने तुम्हें बहुत प्यार किया, तुमहर बहुत केयर की.. बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी. भगवान तुम्हारी आत्मा को शांति दे। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तुम हमेशा याद आओगी। आई लव यू। तुम बहुत जल्दी चली गयी दोस्त। ओम शांति।

Related Articles

Back to top button