बॉलीवुड

कमाई के मामले में फिल्म ‘वलिमै’ ने उड़ाए सभी के छक्के, तोड़े सभी रिकार्ड्स

दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई कर रही 'वलिमै', पहले ही दिन की 60 करोड़ की बंपर कमाई

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अजित कुमार की फिल्म ‘वलिमै’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने रिलीज होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ऐसा प्रदर्शन किया है, जिसे देखने के बाद कई ट्रेड एनालिस्ट इसकी तारीफ कर रहें है।

फिल्म ‘वलिमै’ में साउथ के जाने-माने सुपरस्टार अजीत कुमार और हुमा कुरैशी स्टारर ये फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही हैं। इसके अलावा कई लोग तो उनकी फिल्म को दो- दो बार सिनेमाघरों में देखने के लिए जा चुके है। इसी बीच ‘वलिमै’ के पांचवे दिन का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है।

पहले ही दिन कमाए 60 करोड़

इस फिल्म की कमाई ने अब तक दुनियाभर में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जो फिल्म की सफलता का सबूत है। बता दें कि, इस फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 62.36 करोड़ रुपए का है। फिल्म के अकेले तमिलनाडु में 36.17 करोड़ रुपए कमाए। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में इसकी कमाई 1.80 करोड़ रुपए रही।

कर्नाटक में अजीत कुमार की ‘वलिमै’ ने 3.72 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। केरल में इसने 1.55 करोड़ रुपए कमाए। भारत के अन्य हिस्सों में उसने 1.04 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं विदेशों में भी इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शानदार रहा है। ओवरसीज में फिल्म ने 15.20 करोड़ रुपए कमाए हैं। इस तरह से फिल्म ने पहले दिन कुल 59.48 करोड़ रुपए का कारोबार किया।

100 करोड़ का आंकड़ा पार 

सिर्फ तमिलनाडु में अजीत कुमार की ‘वलिमै’ ने पहले दिन 36.17 करोड़, दूसरे दिन 24.62, तीसरे दिन 20.46, चौथे दिन 27.83 और पांचवे दिन 8.45 करोड़ की कमाई की है। फिल्म अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है।

150 करोड़ में बनीं ‘वलिमै’

इस आंकड़ें के अनुसार, अगर हम इस फिल्म के अब तक कलेक्शन को देखें तो यह लगभग 117.53 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म के मेकर्स की मानें तो ‘वलिमै’ 150 करोड़ रूपये की लागत से बनाई गई है। जिसमें से मेकर्स ने तमिलनाडु थियेट्रिकल राइट्स के जरिए ही 62 करोड़ रुपये कमा लिए थे।

रिलीज़ से पहले ही कमाए इतने करोड़

इसके अलावा केरल और कर्नाटक में भी फिल्म ने थियेट्रिकल राइट्स बेचकर 3.5 और 5.5 करोड़ रुपये की रकम हासिल कर ली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म प्री-रिलीज बिजनेस करके ही 161 करोड़ रुपये की कमाई पहले ही कर चुकी है।

‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को भी पछाड़ा

आंकड़ों को देखें तो यह नेट कलेक्शन के मामले में भी 30 करोड़ रुपए की कमाई के साथ ‘वलिमै’ ने रजनीकांत की हाल में आई फिल्म ‘अन्नाथे’ और ‘थलापति’ और एक्टर विजय की 2021 में आई फिल्म ‘मास्टर’ को पछाड़ दिया है। वहीं आलिया भट्ट की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को पहले दिन सिर्फ 9-10 करोड़ रुपए के नेट कलेक्शन से संतोष करना पड़ा।

हिंदी में नहीं चला जादू

इस फिल्म को निर्माता बोनी कपूर ने बनाया है। इस फिल्म को तमिल के अलावा हिंदी और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया गया था। इसी वजह से ये फिल्म अजित कुमार की पहली पैन इंडिया रिलीज रही। हालांकि फिल्म को हिंदी दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसकी बड़ी वजह फिल्म का न के बराबर प्रमोशन रहा।

Related Articles

Back to top button